फरीदाबाद के दीपेश मोर का एशियन गेम में चयन: नेशनल वेट लिफ्टिंग में गोल्ड समेत जीते 4 पदक; लोगों ने किया जोरदार स्वागत
फरीदाबाद31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के फरीदाबाद के दीपेश मोर ने तमिलनाडु में हुई नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 461 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। उसने इसी प्रतियोगिता में 3 सिल्वर मेडल भी जीते हैं। दीपेश के बेहतर प्रदर्शन चलते अब उसका सिलेक्शन एशियन गेम के लिए हो गया है, जो चीन में होंगे।
फरीदाबाद के सेक्टर 55 में दीपेश मोर के घर आज उन्हें फूल माला और बुके देकर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा। मात्र 17 साल की उम्र में दीपेश ने फरीदाबाद में जिलास्तरीय प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल, राज्यस्तरीय मुकाबलों में हरियाणा में 3 गोल्ड मेडल और पिछले दिनों तमिलनाडु में हुई नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड मेडल व 3 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं।
अपने मेडलों के साथ दीपेश मोर।
नेशनल में 461 किलो का भार उठाकर अकेले गोल्ड पर कब्जा जमाने वाले दीपेश का सिलेक्शन अब एशियन गेम्स के लिए हो गया है। दीपेश ने बताया कि के परिवार तथा उसकी कोच की बदौलत ही वह इस बुलंदी को हासिल कर सकता है। उसका अगला टारगेट एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लेना रहेगा।
तमिलनाडु गाड़ा जीत का झंडा
गौरतलब है कि 12 से 17 मई के बीच तमिलनाडु के तनकाशी जिले के कुट्रालम में आयोजित जूनियर व सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बॉडिवेट गेम व इक्विपमेंट्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीते हैं। इसमें डेड लिफ्ट में गोल्ड, बेंच प्रेस में सिल्वर, स्क्वार्ट में सिल्वर सहित ओवरऑल सिल्वर पदक हासिल किया है। दीपेश ने कुल 461.5 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किए। अब दीपेश ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर दिया है।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा गीता भेंट करते हुए।
पुलिस में हैं दीपेश पिता
दीपेश के पिता प्रदीप मोर हरियाणा पुलिस में एसआई हैं। इस समय वे फरीदाबाद में अग्रसेन पुलिस चौकी के प्रभारी हैं। दीपेश की उपलब्धि का पता पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को चला तो उन्होंने बाप-बेटे को कार्यालय में बुलाया। उन्होंने दीपेश को गीता भेंट कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
For all the latest Sports News Click Here