WTC में पाकिस्तान से आगे निकला श्रीलंका: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया, लिट्टन दास और शाकिब के अर्धशतक बेकार
- Hindi News
- Sports
- Beat Bangladesh By 10 Wickets In Second Test, Half centuries Of Litton Das And Shakib Were In Vain
मीरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 पॉइंट लेकर पाकिस्तान से एक स्थान आगे चौथे नंबर पर पहुंच गई।
एंजेलो मैथ्यूज ने दो मैचों में 172 के औसत से सीरीज में सबसे ज्यादा 344 रन बनाए।
पहली पारी में 141 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 169 रन पर ऑल-आउट हो गई। इससे श्रीलंका को 29 रन का लक्ष्य मिला जो उसने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। मैच में 10 विकेट लेने वाले असीथा फर्नान्डो को मैन ऑफ द मैच और दोनों मैचों में शतक लगाने वाले एंजेलो मैथ्यूज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
बांग्लादेश की हार नहीं टाल सके शाकिब और लिट्टन दास
चौथे दिन स्टंप्स पर 34/4 के स्कोर पर 107 रन से पिछड़ रही बांग्लादेश की टीम को मैच बचाने के लिए बड़ी साझेदारी की आवश्यकता थी। हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मुशफिकुर रहीम अपने चौथे दिन के स्कोर में 9 रन जोड़कर 23 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब-अल-हसन और लिट्टन दास ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की पर वे टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
पांचवे दिन बैटिंग के लिए मुश्किल पिच पर 103 रनों की साझेदारी करके भी शाकिब-अल-हसन और लिट्टन दास बांग्लादेश की हार नहीं टाल सके।
शाकिब और दास ने छठे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। 156 के स्कोर पर असीथा ने लिट्टन दास को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर चलता कर दिया। दास ने 135 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद शाकिब भी 58 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। इन दोनों के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और पूरी टीम 169 पर ऑल-आउट हो गई।
श्रीलंका के असीथा ने सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।
श्रीलंका की ओर से असीथा फर्नान्डो ने 6 विकेट, रजीथा को 2 विकेट और रमेश मेंडिस को एक विकेट मिला।
श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 29 रन का टारगेट मिला, टी-20 स्टाइल में 3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
पहली पारी में 141 रन की बढ़त हासिल करने वाली श्रीलंका को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 29 रन का टारगेट मिला। उसके ओपनर ओशाडा फर्नान्डो ने T-20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवरों में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर सीरीज जिता दी। फर्नान्डो ने 9 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। तजिउल इस्लाम के तो एक ओवर में ही 16 रन बन गए। दूसरे छोर पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 7 रन पर नाबाद रहे।
ये है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा स्थिति
श्रीलंका को इस जीत से उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 12 पॉइंट्स मिले और वो WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से आगे चौथे नंबर पर पहुंच गया। अब उससे आगे पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और तीसरे नंबर पर भारत है।
For all the latest Sports News Click Here