WTC फाइनल के दौरान घोषित होगा वर्ल्डकप शेड्यूल व वेन्यू: जय शाह बोले- अभी 15 स्टेडियम चयनित, संख्या बढ़ाई जा सकती है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI Secretary Jay Shah World Cup Schedule And Venues To Be Announced During World Test Championship Final
अहमदाबाद33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल और वेन्यू वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान घोषित किया जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विशेष आम बैठक के बाद यह जानकारी दी। टेस्ट फाइनल 7 जून से ओवल में होना है। शाह ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप के लिए अभी 15 स्टेडियम का चयन किया गया है। इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। एशिया कप को लेकर बीसीसीआई सचिव ने कहा, एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य IPL फाइनल के दौरान मौजूद रहेंगे। उनसे चर्चा के बाद आगामी कुछ दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा।
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज वर्ल्ड कप के पहले आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी स्टेट बोर्ड में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच व स्पोर्ट्स मेडिसिन टीम होगी। इनका इंटरव्यू एनसीए का पैनल करेगा।
भारत-पाकिस्तान की होगी अहमदाबाद में भिड़ंत
माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जा सकता है। वहीं वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भी 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जा सकता है। इंग्लैंड पिछले वर्ल्ड कप का विनर था और न्यूजीलैंड उप-विजेता।
वहीं भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता है। अभी इसकी तारीख नहीं आई है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर यानी रविवार को हो सकता है। इस दिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन भी है। खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारत में 15 स्टेडियम शॉर्ट लिस्ट किए गए
बता दें कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसके लिए 15 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इनमें चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं। बाकी 13 वेन्यू अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद, तिरुवनन्तपुरम, नागपुर, पुणे और धर्मशाला शामिल है।
For all the latest Sports News Click Here