WPL की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी: कियारा आडवाणी और कृति सेनन की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस; सिंगर ढिल्लों कर रहे परफॉर्म
मुंबईएक मिनट पहले
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज से शुरू हो रहा है। उससे पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के धमाकेदार डांस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। कियारा के बाद कृति सेनन ने भी परफॉर्म किया। हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों की परफॉर्मेंस जारी है।
कियारा ने अपनी ही फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के सॉन्ग ‘बिजली’ पर डांस किया। उनके बाद कृति ने ‘परम सुंदरी’ गाने पर डांस परफॉर्म किया। ढिल्लों ने ‘ब्राउन मुंडे’ गाने के साथ परफॉर्मेंस शुरू की। उन्होंने ‘एक्सक्यूजेस’ गाने के साथ अपनी परफॉर्मेंस खत्म की।
इसी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 8 बजे से पहला मैच खेला जाएगा। मंदिरा बेदी सेरेमनी को होस्ट कर रही हैं।
फोटोज में देखें ओपनिंग सेरेमनी…
स्टेडियम में परफॉर्मेंस के दौरान एपी ढिल्लों।
ओपनिंग सेरेमनी से पहले कृति सेनन की ड्रेसिंग रूम की परफॉर्मेंस का वीडियो स्टेडियम में दिखाया गया।
डांस परफॉर्मेंस के दौरान कियारा आडवाणी।
ओपनिंग सेरेमनी से पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम का माहौल।
‘ये तो बस शुरुआत है’ एंथम रिलीज
ओपनिंग सेरेमनी से पहले दोपहर में BCCI सचिव जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर WPL का ऑफिशियल एंथम रिलीज किया है। शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत 6 सिंगर ने पूरा एंथम रिलीज किया। एंथम की टैगलाइन ‘ये तो बस शुरुआत है’ है। एंथम सुनने के लिए यहां क्लिक करें…
8 बजे शुरू होगा मैच
ओपनिंग सेरेमनी के बाद रात 8 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। मैच पहले 7:30 बजे से शुरू होना था, लेकिन अब 7:30 बजे टॉस होगा और 8 बजे से मैच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। वहीं, बेथ मूनी गुजरात टीम की कमान संभालेंगी।
खबर अपडेट की जा रही है…
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच आज
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 2 विमेंस टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। एक बार पहले बैटिंग और एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीते। यहां पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर 187 रन ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने ही यहां 173 रन का सबसे बड़ा स्कोर चेज भी किया है। ऐसे में पिच पर खूब रन बनते नजर आएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here