WPL की टेबल टॉपर्स मुंबई-दिल्ली में आज मुकाबला: टूर्नामेंट में दोनों अब तक एक भी मैच नहीं हारी; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई30 मिनट पहले
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। दोनों टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी। मुंबई ने जहां बेंगलुरु और गुजरात को हराया। वहीं, दिल्ली ने यूपी और बेंगलुरु पर जीत दर्ज की। दिल्ली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग करेंगी, वहीं मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं।
पिछले दिनों खत्म हुए विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी यही दोनों कप्तान आमने सामने भिड़ी थीं। तब कौर की कप्तानी में भारत को हार मिली थी, ऐसे में देखना अहम होगा कि WPL की दो टॉप टीमों के बीच यह मुकाबला कैसा रहेगा।
इस खबर में हम दोनों टीमों के सफर, वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…
मुंबई के पास ऑलराउंडर्स की भरमार
मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर्स से अपनी टीम तैयारी की और सभी WPL शानदार खेल दिखा रही हैं। मुंबई ने अपने पहले मैच में गुजरात को 143 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में मंधाना की RCB को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से शिकस्त दी। ब्रेबोन स्टेडियम में RCB ने मुंबई को 156 रन का टारगेट दिया था, जो मुंबई ने एक विकेट खोकर 14.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों ही मुकाबले मुंबई ने एकतरफा अंदाज में जीते।
दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी विस्फोटक
दिल्ली की टीम भी मुंबई की तरह टूर्नामेंट में काफी मजबूत दिखी। दिल्ली ने भी अपने शुरुआती दो मैच जीते। लेनिंग की अगुवाई में दिल्ली को शानदार लीडर मिली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान खुद ओपनिंग करती हैं। उन्होंने दोनों मैचों में फिफ्टी जमाई, उनके साथ शेफाली भी पहले ओवर से विस्फोटक बैटिंग करती हैं। इनके दम पर दिल्ली ने दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ का स्कोर खड़ा किया।
निचले क्रम में टीम के जेमिमा, मारियन कैप, एलिस कैप्सी और जेस जोनासेन जैसी पावर हिटर्स हैं। टीम में तारा नोरिस, राधा यादव, जोनासेन, कैप्सी और शिखा पांडे जैसी गेंदबाज भी हैं जो टीम को लगातार विकेट दिला रह हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मुंबई से हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर और साइका इशाक पर नजरें रहेंगी। वहीं बेंगलुरु से कप्तान मेग लेनिंग, शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन और तारा नोरिस कमाल कर सकती हैं।
वेदर कंडीशन
भारत में इस वक्त गर्मियों का सीजन है, मुंबई में भी इस दौरान गर्मी ही रहती है। बुधवार का मौसम भी साफ नजर आ रहा है। बारिश नहीं होगी। रात का टेम्परेचर 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की तरह ही डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच भी हाई स्कोरिंग है। मुंबई और दिल्ली दोनों टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस करना चाहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
For all the latest Sports News Click Here