WFI के खिलाफ मैदान पर उतरे भारतीय रेसलर्स: बजरंग, साक्षी, विनेश समेत कई रेसलर जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे है
- Hindi News
- Sports
- Bajrang Punia; WFI Wrestlers Protest At Delhi Jantar Mantar | Sakshi Malik Vinesh Phogat
दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीय पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ ही ताल ठोंक दी है। बजरंज पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के नेतृत्व में कई पहलवान राष्ट्रीय फेडरेशन के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये खिलाड़ी नेशनल फेडरेशन के मनमाने नियमों का विरोध कर रहे हैं। रेसलर्स का कहना है कि फेडरेशन उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है। देश के लिए मेडल जीतने के बावजूद उन्हें वो सम्मान नहीं मिल रहा है। जिसके वो हकदार हैं।
धरने का राजनीती से कोई लेना देना नहीं – बजरंग पुनिया
बजरंग पुनिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘हमारा विरोध फेडरेशन के खिलाफ है. जिस तरह से वो काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। हमने किसी नेता को यहां नहीं बुलाया है। ये सिर्फ पहलवानों का प्रदर्शन है। लगभग 12 रेसलर हाथ तिरंगा लेकर जंतर मंतर पर बैठे हुए हैं।
प्रोटेस्ट चलने तक कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट नहीं खेलेगा
बजरंग पुनिया ने कहां कि, भारत के सभी टॉप रेसलर्स कोई भी नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे जब तक समस्या का हल नहीं निकल जाता। फेडरेशन हम रेसलर्स के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है। सभी रेसलर्स का PM ऑफिस और गृह मंत्री से अनुरोध है कि वे हमारी मदद करें।
10 साल से बात करने की कर रहीं हूं कोशिश – विनेश फोगट
विनेश फोगट ने इंडियन एक्सप्रेस से कहँ कि, मैं लगभग 10 साल से फेडरेशन से बात करने और हमारे मुद्दों को समझाने की कोशिश कर रही हूं। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।”
रेसलर्स ने किया ट्वीट
रेसलर्स ने WFI के खिलाफ ट्वीट किया और अपनी समस्या बताई। अब देखिए रेसलर्स के ट्वीट…
For all the latest Sports News Click Here