WBF फाइट में घायल बॉक्सर की मौत: दो दिन पहले कोमा में चले गए थे, चोट के कारण हवा में मुक्के भांजने लगे थे
- Hindi News
- Sports
- WBF Fight; Boxer Simiso Buthelezi Dies After Bleeding On Brain | Boxing News
डरबन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डरबन में मंगलवार को एक बॉक्सर की मौत हो गई। 24 साल के बॉक्सर सिमिसो बुथेलेजी दो दिन पहले रविवार को कोमा में चले गए थे। वे WBF ऑल अफ्रीका लाइटवेट टाइटल की एक फाइट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस फाइट का प्रसारण नेशनल टीवी चैनल में हो रहा था।
बॉक्सिंग साउथ अफ्रीका ने एक सोशल पोस्ट कर बताया कि सिमिसो बुथेलेजी की मंगलवार को मौत हो गई है। उनके सिर में रविवार को डरबन में एक फाइट के दौरान चोट लगी और वे बेसुध नजर आए। जब 10वें और अंतिम राउंड के समाप्त होने में कुछ ही सेकंड बचे थे और रेफरी ने बाउट रोककर दोबारा शुरू की तो बुथेलेजी कन्फ्युज हो गए और रेफरी की ओर ही हवा में मुक्के मारने लगे। ऐसे में रेफरी ने तुरंत फाइट रोक दी और विपक्षी को विजेता घोषित कर दिया। पूरी फाइट के दौरान बुथेलेजी ज्यादा अग्रेसिव दिखे। उन्होंने सिफेशले मंटुंगवा पर रस्सियों से बाहर फेंक कर दबाव डालने की कोशिश की थी।
डॉक्टर्स ने जताई ब्लड क्लॉटिंग की आशंका
डॉक्टर्स ने बुथेलेजी की मौत के पीछे ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग की आशंका जताई है। उनके मस्तिष्क से खून बह रहा था। हालांकि, अधिकांश मुकाबले में उन्हें चोट नहीं लगी थी। डॉक्टर का कहना है कि ये कंकशन का मामला हो सकता है।
हाल ही में ग्रेज्युएट हुए थे बुथेलेजी
बुथेलेजी के प्रशिक्षक उनसे दो बार अस्पताल मिलने गए। उन्होंने बताया था कि उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं था। वह कोमा में थे, न तो हिल रहे थे और न ही बात कर रहे थे। बुथेलेजी ने हाल ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था।
21 दिन पहले मूसा यमक को रिंग में आया था अटैक
ऐसे ही फाइट के दौरान 21 दिन पहले तुर्की के मुक्केबाज मूसा यमक की मौत हुई थी। 38 साल के स्टार बॉक्सर को फाइट के दौरान हार्ट अटैक आया था। उनका मुकाबला हमजा वडेंरा से हो रहा था।
For all the latest Sports News Click Here