video रोबोट ने 7 साल के लड़के की ऊंगली तोड़ी: रशिया में एक चेस टूर्नामेंट खेल रहा था लड़का, अधिकारी बोले- उसने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा
- Hindi News
- Sports
- Russia Chess Playing Robot Video | Robot Broke 7 Year Old Boy’s Finger In Moscow
मास्को20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रशिया में एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने 7 साल के बच्चे की ऊंगली तोड़ दी। लड़के का नाम क्रिस्टोफर बताया जा रहा है। वे मास्को में 19 जुलाई को शुरू हुए मास्को ओपन चेस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। शनिवार रात एक वीडियो सामने आया है।
इसमें देखा जा सकता है कि क्रिस्टोफर रोबोट के चाल चलने से पहले अपनी चाल चल रहे हैं। कुछ देर बाद ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी ऊंगली रोबोट के हाथ में फंसा ली है। इतने में पास खड़े कुछ लोग लड़के की ऊंगली को रोबोट से छुड़ाने का प्रयास करते हैं।
फेडरेशन बोला- क्रिस्टोफर ने गेम से जुड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़े
रशियन चेस एसोसिएशन के वाइस प्रसिडेंट सर्गेई स्मागिन ने एक न्यूज वीक को बताया कि रोबोट ने लड़के की ऊंगली तोड़ी है। जब वह लड़का तय समय से अपने अपनी चाल बदलने लगा। उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम मौकों पर होता है मेरी याद में पहली बार। स्मागिन ने बच्चे की चोट पर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे चोट लगने के बाद भी खेलने, साइन करने और सेरेमनी में हिस्सा ले रहे थे। ।
मास्को के टॉप-30 प्लेयर्स में शामिल हैं क्रिस्टोफर
क्रिस्टोफर अंडर-9 में मास्को के 30 मजबूत चेस खिलाड़ियों में से एक हैं। इस घटना के बाद उनकी ऊंगली तूट गई है और उसमें कई सारी खरोंच आई हैं।
पैरेंट्स ने प्रोसिक्यूटर ऑफिस जाने का मन बनाया
रशियन मीडिया के अनुसार, क्रिस्टोफर के पैरेंट्स ने मास्को प्रोसिक्यूटर ऑफिस जाने का फैसला लिया है। जबकि रशियन चेस फेडरेशन ने कहा है कि हम मामले को सुलझाएगा और हर तरह से उनकी मदद की कोशिश करेगा।
For all the latest Sports News Click Here