VIDEO- राशिद खान की तूफानी पारी: भास्कर से कहा था बल्ले से मैच जिताना चाहता हूं, CSK के खिलाफ 2 चौके और 3 छक्के जड़कर पलटा मुकाबला
10 घंटे पहले
रविवार को गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात की कप्तानी राशिद खान ने की। हार्दिक पंड्या चोट के कारण मैच में नहीं खेल पाए। राशिद ने मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखाया और सिर्फ 21 गेंद में 40 रन बनाए। अभी तक अपनी शानदार गेंदबाजी से कमाल दिखाने वाले अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का यह नया रूप IPL में पहली बार देखने को मिला। क्रिस जॉर्डन के एक ओवर में तो राशिद ने 3 छक्के और एक चौका जड़ दिया।
राशिद ने भास्कर से कहा था, उसे पूरा किया
राशिद ने भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह पूरा प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले वर्षों में टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर टीम को मुकाबले जिता सकें। राशिद ने इस बात को सही भी साबित कर दिया। भास्कर के साथ राशिद खान का इंटरव्यू पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….
आगे पढ़ने से पहले आप नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं…
नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं राशिद
राशिद से दैनिक भास्कर ने 4 दिन पहले उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि टी-20 मुकाबले में उन्हें आखिरी की 5-6 गेंदें मिलती हैं और हर गेंद पर बड़े शॉट्स के लिए जाना होता है। ऐसे में कई बार वे सफल होते हैं जबकि कई बार रन नहीं बना पाते।
राशिद ने आगे कहा था- वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम के लिए मुझे जब बल्लेबाजी मिलती है तो 15 ओवर्स के आसपास बचे होते हैं। ऐसे में वहां पर खुलकर खेल पाता हूं। राशिद ने बताया कि वे पूरा प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले वर्षों में टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर टीम को मुकाबले जिता सकें।
चेन्नई के खिलाफ मैच में राशिद को बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने अपने बल्ले से शानदार पारी खेली और डेविड मिलर के साथ कमाल की साझेदारी भी निभाई। इसी कारण गुजरात को जीत मिली।
राशिद को 15 करोड़ में गुजरात की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में राशिद गुजरात के कप्तान भी थे।
आइए आपको बताते हैं कि क्रिस जॉर्डन के ओवर में राशिद ने रन कैसे बनाए
17.1: जॉर्डन ने राशिद को मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद दी। इस पर राशिद का हेलीकॉप्टर शॉट निकला और गेंद डीप मिडविकेट की ओर छक्के के लिए गई।
17.2: दूसरी गेंद पर राशिद ने एक और छक्का जड़ दिया। इस बार जॉर्डन ने लेंथ गेंद दी थी, जिसका फायदा उठाते हुए राशिद ने गेंद को डीप पॉइंट बांउड्री के पार पहुंचा दिया।
17.3: जॉर्डन की तीसरी गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर पर कमाल का चौका लगाया। ऑफ स्टंप के पास फुल टॉस करना जॉर्डन को महंगा पड़ा।
17.4: मैच में राशिद जॉर्डन के पीछे ही पड़ गए थे। चौथी गेंद पर उन्होंने ऐसा कमाल का शॉट लगाया कि देखने वालों के मुंह से केवल वाह ही निकला होगा। कॉमेंट्री कर रहे भज्जी और इरफान ने राशिद के इस शॉट को झाड़ू शॉट बता दिया। आखिरी दो गेंदों पर तीन रन आए। एक रन राशिद के बल्ले से निकला तो वहीं, मिलर ने आखिरी गेंद पर दो रन चुरा लिए।
राशिद के इसी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ही पूरा मैच बदल गया।
For all the latest Sports News Click Here