VIDEO: नेट्स पर बुमराह की नकल करते दिखे पंड्या: पोस्ट में पूछा- फॉर्म कैसी है…बूम; फैंस ने कहा- अच्छा है, लेकिन बुमराह तो बुमराह है
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नेट्स में अपने साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नकल करते दिखे। 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने इंस्टा अकाउंट में अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे बुमराह के एक्शन में बॉलिंग रह रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हीं के अंदाज में सेलिब्रेशन भी कर रहे हैं।
पंड्या ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए बुमराह से पूछा- फॉर्म कैसी है…बूम (बुमराह)? इसे सोशल फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वे इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- अच्छा है। लेकिन, बुमराह तो बुमराह है।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं।
बता दें कि एशिया कप दुबई में 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
देखें वीडियो…
हर्षल-शहीन जैसे बॉलर चोटिल
एशिया कप से बुमराह ही नहीं, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और पाकिस्तानी स्टार शाहीन अफरीदी भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी भी चोटल के कारण नहीं खेल रहे हैं।
भुवी, अर्श, आवेश संभालेंगे पेस अटैक की कमान
बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पेस अटैक की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान संभालते नजर आएंगे। वहीं, चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर पंड्या खेलेंगे। स्टैंडबाय में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी रखा गया है।
बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर 15 चटकाए
जसप्रीत बुमराह जुलाई माह में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। उसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज से आराम दिया गया था। इंग्लैंड दौरे पर बुमराज ने 15 विकेट चटकाए थे। इनमें पांचवें टेस्ट में 5 विकेट लिए, जबकि 3 वनडे में उन्हें 8 विकेट मिले। साथ ही पहले टी-20 में बुमराह को दो विकेट मिले।
For all the latest Sports News Click Here