U-19 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज: पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दी मात, कप्तान यश धुल और विकी ओस्तवाल चमके
18 मिनट पहले
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। विकी ओस्तवाल की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत के युवाओं ने साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हरा दिया। मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान यश धुल ने शानदार 82 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर 46.5 ओवर में टीम इंडिया ने 232 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.4 ओवर में 187 रन पर ही सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। लेफ्ट आर्म स्पिनर विकी ओस्तवाल ने पांच विकेट लिए। वहीं, राज बावा ने चार विकेट हासिल किए। ओस्तवाल ने वेलेंटाइन किटिमे (25), गेरहार्डस मारी (8), माइकल कोपलैंड (1), काडेन सोलोमोंस (0) और मैथ्यू बोस्ट (8) के विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम एक समय 3 विकेट खोकर 138 रन बना चुकी थी। यहां से ओस्तवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसकी पारी को तहस-नहस कर दिया।
मैथ्यू बोस्ट ने 3 विकेट लिए
भारत की पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू बोस्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। एफिवे मनयांदा और डेवाल्ड ब्रेविस ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजों में हरनूर सिंह 1, अंगकृष रघुवंश 5, शेख रशीद 31 और निशांत सिंधु 27 रन बनाकर आउट हुए। राज बावा ने 13 रन बनाए। राजवर्धन हंगरगेकर खाता भी नहीं खोल सके।
भारत ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीते
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का शानदार आगाज कर दिया है। बता दें कि भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है। साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद भारत साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उपविजेता रह चुका है। 2022 के वर्ल्ड कप को टीम इंडिया जीतने की दावेदार मानी जा रही है।
For all the latest Sports News Click Here