SRH vs RR फैंटेसी-11 गाइड: संजू सैमसन दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स, भुवनेश्वर-बोल्ट को मिलेगी पिच से मदद
हैदराबाद41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज भी डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम पहले मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल फैंटेसी लीग जीत सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को लिया जा सकता है। सैमसन ने राजस्थान लंबे समय से IPL में शानदार बैटिंग कर रहे और पिछले सीजन के 17 मैचों में उन्होंने 458 रन बनाए थे। उनके अलावा SRH में ग्लेन फिलिप्स का विकेटकीपिंग ऑप्शन भी आपके पास मौजूद है।
बैटर्स
बैटर्स में हैरी ब्रूक, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और मयंक अग्रवाल को चुन सकते हैं। सभी विस्फोटक बल्लेबाज हैं और हैदराबाद की पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- ब्रूक इंग्लैंड के युवा खिलाडी हैं। SRH ने उन्हें 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। हैरी इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं और पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए कई बड़ी पारियां भी खेल चुके है। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 20 मैचों में 372 रन हैं।
- यशस्वी शानदार युवा खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन उन्होंने 10 मैच खेलकर 258 रन बनाए थे। पावरप्ले का फायदा उठाना जानते हैं। यशस्वी के अलावा देवदत्त पड्डीकल को भी लिया जा सकता है। पड्डीकल ने पिछले सीजन के 17 मैचों में 376 रन बनाए थे। इस साल भी वे टॉप ऑर्डर में कमाल कर सकते हैं।
- बटलर राजस्थान और IPL के बेस्ट खिलाडी हैं। पिछले साल उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा रन 863 रन बनाए थे। वे अगर पावरप्ले में टिक जाते हैं तो बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को भी बड़े स्कोर तक ले जाते हैं। पावरहिटिंग के साथ बटलर गैप में चौके मारने की काबिलियत भी रखते हैं।
- मयंक अग्रवाल को पंजाब ने इस साल रिलीज कर दिया गया। मयंक का पिछले सीजन भी कुछ खास नहीं रहा था। 13 मैचों में वह 196 रन ही बना सकते थे। लेकिन अब उन पर कप्तानी का दबाव नहीं है और नई टीम के साथ वह आक्रामक बैटिंग करते नजर आ सकते हैं।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में आप वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और जेसन होल्डर को चुन सकते हैं।
- सुंदर टी-20 स्पेशलिस्ट हैं। बीच के ओवरों में विकेट लेते हैं और जरूरत पड़ने पर रन भी रोकते हैं। पिछले सीजन के 9 मैचों में उन्होंने 101 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए थे।
- होल्डर अनुभवी खिलाडी हैं। हैदराबाद की पिच पर मिलने वाली बाउंस को बॉलिंग में अच्छे से यूज कर सकेंगे। जरूरत पड़ने पर होल्डर पावर हिटिंग भी कर लेते हैं। पिछले सीजन लखनऊ की ओर से उन्होंने 14 विकेट लिए थे।
- रियान पराग लंबे समय से IPL में राजस्थान के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। पिछले सीजन के 17 मैचों में उन्होंने 138.64 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे।
बॉलर्स
बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को लिया जा सकता है। हैदराबाद की सूखा पिच तेज गेंदबाजों को बहुत मदद करती है, लेकिन चहल जैसे लेग स्पिनर भी ऐसी पिचों पर कारगर हो सकते हैं।
- बोल्ट अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। बॉल को दोनों तरफ स्विंग कराने के साथ यॉर्कर भी सटीक डालते हैं। पिछले सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए थे।
- भुवनेश्वर हैदराबाद की कमान संभालेंगे। नई गेंद से विकेट लेने में सक्षम भूवी गेंद को दोनों देशों में स्विंग कराते हैं। पिछले सीजन के 14 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए थे।
- चहल ने पिछले IPL सीजन में 27 विकेट लिए थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी विकेट ले चुके चहल हैदराबाद में भी ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
कप्तानी के लिए जोस बटलर, संजू सेमसन और हैरी ब्रूक जैसे अच्छे ऑप्शंस हैं। जोस बटलर को कप्तान बनाया जा सकता है। बटलर ज्यादातर मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैच विनिंग नॉक खेलते हैं। वहीं हैरी ब्रूक को उपकप्तान चुन सकते है।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here