SRH vs CSK फैंटेसी 11 गाइड: 150/kmph की रफ्तार से उमरान के नाम 15 विकेट, महेश थीक्षणा भी दिला सकते हैं पॉइंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 SRH Vs Chennai Super Kings LIVE Score Update Mahendra Singh Dhoni, Ravindra Jadeja, Kane Willianson, Umraan Malik
एक घंटा पहले
डबल हेडर रविवार के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (MCA) में खेला जाएगा।
चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। हैदराबाद की टीम 5 जीत के बाद पहली हार का स्वाद चख चुकी है। ऐसे में सनराइजर्स की टीम दोबारा जीत के पथ पर लौटना चाहेगी।
विकेटकीपर
हैदराबाद ने जो पांच मैच जीते हैं, उनमें निकोलस पूरन ने विकेटकीपिंग और बैटिंग से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अच्छी स्ट्राइक रेट से तेज बल्लेबाजी करने के लिए फेमस पूरन अपना वही अंदाज आज के मुकाबले में दिखा सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है। जिन दोनों मुकाबलों में चेन्नई में जीत दर्ज की है, उनमें माही का प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में वापस कप्तानी संभालने के बाद सनराइजर्स के खिलाफ भी धोनी रंग जमा सकते हैं।
बैटर
राहुल त्रिपाठी, रॉबिन उथप्पा और अभिषेक शर्मा को बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है। तीनों ही खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में खेलते हैं।। राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता के खिलाफ 37 गेंदों पर 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हरभजन सिंह की नजर में विराट कोहली से भी ज्यादा फिट यह बल्लेबाज चेन्नई के सामने तूफानी अंदाज दिखा सकता है।
रॉबिन उथप्पा ने छक्कों की बौछार कर दिखा दिया है कि उन्हें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। इस मुकाबले में भी उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद रहेगी। अभिषेक शर्मा सनराइजर्स के लिए ओपनिंग करते हुए लगाता रन बना रहे हैं। वह टीम के मस्तक पर फिर एक बार जीत का अभिषेक कर सकते हैं।
ऑलराउंडर
एडन मार्करम और रवींद्र जडेजा हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में टीम में लिए जा सकते हैं। साउथ अफ्रीकी धुरंधर मार्करम टी-20 वर्ल्ड कप से ही अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ भी वह शानदार खेल दिखा सकते सकते हैं। रवींद्र जडेजा गेंदबाजी से टीम के लिए योगदान दे रहे हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी उस स्तर की नहीं दिखाई पड़ रही। टीम के लिए मस्ट विन मैच में वह अपनी पुरानी लय में नजर आ सकते हैं।
बॉलर
ड्वेन ब्रावो, टी नटराजन, उमरान मलिक और महेश थीक्षणा गेंदबाजों के तौर पर लिए जा सकते हैं। ब्रावो लगातार अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं। ब्रावो के नाम इस सीजन 8 मुकाबलों में 14 विकेट हैं। वह सनराइजर्स पर भारी पड़ सकते हैं। नटराजन ने 8 मुकाबलों में 8.41 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए हैं। वह फिर एक बार जलवा दिखा सकते हैं।
हर मुकाबले में फील्ड पर क्या चल रहा है, उसे छोड़कर कमेंटेटर जिस खिलाड़ी की बात करते नजर आ रहे हैं वह हैं उमरान मलिक। 150/kmph से अधिक की रफ्तार के साथ लगातार गेंदबाजी कर रहे उमरान CSK के दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा सकते हैं।
महेश थीक्षणा अपनी मिस्ट्री स्पिन से चेन्नई के लिए मुकाबले में जीत की राह खोल सकते हैं।
कप्तान के तौर पर उमरान मलिक और उपकप्तान के रूप में महेश थीक्षणा पॉइंट्स दिला सकते हैं।
(यह राय विशेषज्ञों की टीम ने तैयार की है। इसके सटीक होने की कोई गारंटी नहीं है।)
For all the latest Sports News Click Here