RR vs RCB फैंटेसी-11: डु प्लेसिस के पास ऑरेंज कैप, यशस्वी-बटलर दिला सकते हैं ज्यादा पाॅइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR)के बीच है। मैच 3.30 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को ले सकते है। सैमसन 12 मैच में 356 रन बना चुके है। इस सीजन वह 3 हाफ सेंचुरी भी जमा चुके है।
बैटर
बल्लेबाज में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर , विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को ले सकते हैं।
- यशस्वी जायसवाल टॉप फॉर्म में है। राजस्थान के टॉप स्कोरिंग बल्लेबाज है। अब तक 12 मैच में 1 शतक और 4 हाफ सेंचुरी के साथ ही 575 रन बना चुके है।
- जोस बटलर 12 मैच में 392 रन बना चुके है। उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा है। 4 हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं।
- फाफ डु प्लेसिस इस सीजन के टॉप स्कोरर है। उन्होंने अब तक 11 मैच में 576 रन बनाए हैं। वे 6 हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं।
- विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज है। विराट कोहली ने 11 मैच में 420 रन बनाए है। उन्होंने अब तक 6 हाफ सेंचुरी भी जड़े हैं।
ऑलराउंडर
टीम में ऑलराउंडर के रूप में आर अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया जा सकता है।
- आर अश्विन टीम के टॉप बॉलर में से एक है। इस सीजन नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी करने आ रहे है। अब तक 12 मैच में 67 रन के साथ 14 विकेट ले चुके है।
- ग्लेन मैक्सवेल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। 11 मैच में 330 रन बना चुके है। स्ट्राइक रेट 177 से ऊपर का रहा है। वहीं 9.75 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट भी ले चुके हैं।
बॉलर
बॉलर के तौर पर युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज को ले सकते हैं।
- युजवेंद्र चहल इस सीजन राजस्थान के टॉप विकेट टेकर है। अब तक 12 मैच में 21 विकेट ले चुके है।
- ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में विकेट निकालते है। अब तक खेले 9 मैच में 12विकेट निकाल चुके है।
- हर्षल पटेल 10 मैच में 9.95 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट ले चुके हैं। वे बेंगलुरु की ओर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
- मोहम्मद सिराज अब तक 11 मैच में 7.93 की इकोनॉकी रेट से 15 विकेट ले चुके है। सिराज पॉवरप्ले में विकेट निकालते है। वे बेंगलुरु टॉप विकेट टेकर हैं।
कप्तान किसे चुने
फाफ डु प्लेसिस को कप्तान चुन सकते है। उनके पास ऑरेंज कैप है। यशस्वी को उपकप्तान बना सकते है।
For all the latest Sports News Click Here