RR vs PBKS फैंटेसी-11 गाइड: जोस बटलर आक्रमक बैटिंग कर दिलाएंगे पॉइंट्स; राजपक्षे कर सकते हैं सरप्राइज
गुवाहाटी42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में आज यानी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। साथ ही टॉप-6 भास्कर गेमचेंजर प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को लिया जा सकता है। पिछले सीजन सैमसन ने 17 मैच में 458 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में टीम के पहले ही मैच में सनराइजर्स के खिलाफ भी उन्होंने 32 बॉल पर 55 रन की पारी खेली थी।
बैटर
बैटर्स में भानुका राजपक्षे, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और शिखर धवन को चुना जा सकता है। सभी प्लेयर्स ने सीजन के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सभी इस मैच में भी रन बनाते नजर आ सकते हैं।
- बटलर राजस्थान के बेस्ट खिलाडी हैं। पिछले साल IPL के 17 मैचों में उन्होंने 863 रन बनाए थे। जोस ने पिछले मैच में भी 22 बॉल में 54 रन की आतिशी पारी खेली थी।
- राजपक्षे ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। KKR के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी।
- यशस्वी फैंटेसी टीम के लिए अच्छे ऑप्शन हैं। पिछले मैच में ओपन करते हुए उन्होंने 54 रन की पारी खेली थी।
- धवन अनुभवी हैं और मैच्योरिटी के साथ खेलते हैं। पिछले मैच में भी 40 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के रूप में टीम में सैम करन, जेसन होल्डर और सिकंदर राजा को चुनना चाहिए।
- सैम करन एक प्रतिभाशाली खिलाडी हैं। पंजाब से पिछले मैच में 17 बॉल पर 26 रन बनाए थे।
- होल्डर अनुभवी खिलाडी हैं और जरूरत पड़ने पर ऊपर बल्लेबाजी कर लेते हैं। पिछले सीजन लखनऊ की ओर से उन्होंने 14 विकेट लिए थे।
- सिकंदर इस समय टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया था। पिछले मैच में उन्होंने 16 रन बनाने के बाद एक विकेट भी लिया था।
बॉलिंग
बॉलिंग में यंग गन अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को लिया जा सकता है। तीनों ने अपनी टीम से अच्छा प्रदर्शन किया है।
- अर्शदीप ने भारत के लिए पिछले साल डेब्यू किया और 26 टी-20 मैचों में 41 विकेट ले लिए। पिछले मैच में भी उन्होंने 3 ओवर में 3 विकेट लिए थे।
- चहल अनुभवी हैं और मैच पलटना जानते हैं। अपनी बॉलिंग से कहर बरपाते हुए उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
- ट्रेंट बोल्ट अनुभवी पेसर हैं। शुरुआती ओवर में विकेट चटका लेते हैं। पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पावरप्ले में ही अपनी टीम को 2 विकेट दिलाए थे।
कप्तान किसे बनाएं?
गुवाहाटी के मैदान की बॉउंड्री छोटी है। ऐसे में बड़े हिट्स मारने वाले बैटर्स पर दांव लगाया जा सकता है। जोस बटलर को कप्तान बनाना चाहिए। उप कप्तान के लिए भानुका राजपक्षे या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुन सकते हैं।
भास्कर गेमचेंजर
कगिसो रबाडा वापसी कर चुके हैं। अगर वे खेलें तो होल्डर को हटा कर उन्हें टीम में रखा जा सकता है। उनके अलावा गुवाहाटी की बैटिंग पिच पर पेसर्स से ज्यादा राहुल चाहर जैसे स्पिनर पर भरोसा जता सकते हैं। इनके अलावा हार्ड हिटिंग ओपनर प्रभसिमरन सिंह, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन और देवदत्त पड्डीकल भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
बटलर की जगह संजू सैमसन को कप्तान और युजवेंद्र चहल को उप कप्तान बनाकर रिस्क उठा सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए दिए गए हैं। मैच के दौरान के ये सुझाव सही भी हो सकते हैं और गलत भी। अपनी फैंटेसी-11 बनाते हुए बेटिंग से जुड़े रिस्कों का ध्यान रखें।
For all the latest Sports News Click Here