RR vs DC फैंटेसी-11 गाइड: चहल-सैमसन टॉप क्लास फॉर्म में, राइली रूसो का दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज डबल हेडर मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी में दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच शाम 7:30 बजे से होगा।
आगे स्टोरी में हम पहले मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन बेस्ट ऑप्शन हैं
- सैमसन शानदार खिलाडी हैं। बड़ी पारी खेलकर टीम को अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। अब तक हुए दोनों मैचों में उनका बल्ला चला है और उन्होंने दोनों में ही फिफ्टी जड़ी है।
बैटर
बैटर्स में जोस बटलर, डेविड वार्नर, राइली रूसो और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करना चाहिए।
- यशस्वी ने पिछले सीजन के 10 मैचों में 258 रन बनाए था। पावरप्ले का फायदा उठाना जानते हैं। यशस्वी के अलावा देवदत्त पडिकल को भी रख सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने 350 से ज्यादा रन बनाए थे। इस सीजन अब तक रन नहीं निकले, लेकिन वह किसी भी मैच में खुद को साबित कर सकते हैं।
- बटलर राजस्थान के बेस्ट खिलाडी हैं। पिछले साल IPL में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए थे। पावरप्ले में टिक कर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- वार्नर विस्फोटक बल्लेबाज हैं। IPL के ऑल टाइम टॉप प्लेयर्स में उनकी गिनती होती है। अब तक कुल 162 मैच में उनके 5881 रन हैं। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में रन बनाए हैं।
- रूसो आक्रामक बैटर हैं। पिछले एक साल से फॉर्म में हैं, आज भी अगर टिक गए तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, रविचंद्रशन अश्विन और जेसन होल्डर को लिया जा सकता है।
- पटेल ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो मैच में उन्होंने 52 रन बनाए हैं। साथ ही गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया है।
- मार्श आक्रामक बैटर हैं। गेंदबाजी के साथ टॉप आर्डर में बैटिंग करना पसंद करते हैं।
- होल्डर अनुभवी खिलाडी हैं। जरूरत पड़ने पर नंबर-5 पर बैटिंग भी कर लेते हैं। पिछले सीजन 14 विकेट लिए थे।
- अश्विन भी ऑलराउंडर में अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। पिछले मैच में टीम के लिए ओपनिंग करने भी उतरे थे, ऐसे में वह गेंद और बैट दोनों से कारगर हो सकते हैं।
बॉलर
बॉलिंग में युजवेंद्र चहल और खलील अहमद को लिया जा सकता है।
- चहल ने इस सीजन शानदार शुरुआती 2 मैचों में ही 5 विकेट झटक लिए हैं।
- खलील शानदार फॉर्म हैं। अब तक 2 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
जोस बटलर और संजू सेमसन फॉर्म में हैं। इनमें से किसी को भी कप्तान चुना जा सकता है। वहीं, डेविड वार्नर को उप कप्तान चुन सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। मैच में ये खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करने के साथ खराब भी परफॉर्म कर सकते हैं। टीम बनाने के दौरान फैंटेसी गेम से जुड़े रिस्क को ध्यान में रखें।
For all the latest Sports News Click Here