RP सिंह बोले- सिराज से सीखें युवा तेज गेंदबाज: लेफ्ट आर्म पेसर्स जिम नहीं नेट्स में ज्यादा प्रैक्टिस करें, तभी टिक पाएंगे
दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरपी सिंह भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दौरान जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे हैं।
आरपी सिंह ने कहा कि युवा बॉलरों, खास तौर से लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर्स, को मोहम्मद सिराज से सीख लेनी चाहिए। पूर्व तेज गेंदबाज भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे वनडे सीरीज में जियो सिनेमा के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं।
आरपी ने भास्कर के सवाल पर कहा कि लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर टीम इंडिया में आए लेकिन अपने प्रदर्शन को कंटीन्यू नहीं रख पाए। इसीलिए टीम में वह अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए।
सिराज टीम से ड्रॉप हुए, लेकिन तेजी से इम्प्रूव भी किया
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लेफ्ट आर्म पेसर्स को युवा राइट आर्म फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज से सीख लेनी चाहिए। सिराज टीम से ड्रॉप भी हुए, लेकिन उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया और अब टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। युवा लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह टीम में अपना स्थान पक्का कर लेंगे।’
मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।
‘वनडे वर्ल्ड कप में रोहित और गिल ही ओपनिंग करेंगे’
आरपी सिंह का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग की थी।
सिंह ने कहा कि रोहित ने ईशान को खुलकर खेलने का मौका देने के लिए ओपनिंग कराई। यह टीम की अच्छी रणनीति है। लेकिन वनडे में रोहित ही गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।
सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया
आरपी सिंह ने वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-4 की पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘अगर श्रेयस अय्यर टाइम पर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया को चौथे नंबर पर सूर्युकमार के साथ ही जाना चाहिए। सूर्यकुमार के विकल्प को खारिज करना मूर्खतापूर्ण होगा।’
उन्होंने कहा, ‘श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर-चार के लिए एक अच्छा विकल्प हैं, बशर्ते वह फिट हों। अगर आप सूर्यकुमार को एक विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं तो उनका आने वाले मैचों में इस्तेमाल महत्वपूर्ण होगा। सूर्यकुमार ने अभी तक वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह के बल्लेबाज वह हैं, वह नंबर चार या पांच के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।’
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here