RCB से खेलेंगे श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर: बेंगलुरु और RR ने IPL के बाकी बचे मैच के लिए टीम फाइनल की, KKR और पंजाब को अब भी रिप्लेसमेंट की तलाश
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL 2021: KKR & Punjab Kings Continue Search For Replacements; RCB Name 3 Replacements In Wanindu Hasaranga, Dushmantha Chameera And Tim David
मुंबई14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसारंगा को बेंगलुरु टीम ने शामिल किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैचों के लिए टीम फाइनल कर ली है। साथ ही दोनों टीमों ने उपलब्ध नहीं रहने वाले खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसारंगा को बेंगलुरु टीम ने शामिल किया है। वे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स अब भी रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहा है।
कमिंस और मेरिडिथ ने नाम वापस लिया
कोलकाता के पैट कमिंस और पंजाब किंग्स के राइली मेरिडिथ और झाय रिचर्ड्सन ने इस IPL से नाम वापस ले लिया है। पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस के रूप में एक रिप्लेसमेंट तो ढूंढ़ लिया है और दूसर की तलाश है। वहीं बेंगलुरु ने हसारंगा के अलावा दुष्मंथ चमीरा और टिम डेविड को टीम में शामिल किया है। राजस्थान ने जोस बटलर की जगह न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को रिप्लेसमेंट बनाया है।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में हसारंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। राहुल द्रविड़ से लेकर शिखर धवन तक ने उनकी तारीफ की थी।
ये हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
- नील वैगनर: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर अपने वेरिएशन और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उन्हें KKR और PBKS रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकती है। कीवी गेंदबाज ने अब तक टी-20 में 76 मैच में 79 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनके नाम 54 मैच में 229 विकेट हैं।
- साकिब महमूद: इंग्लैंड के नए तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने अपने पेस से सबको प्रभावित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। 24 साल के गेंदबाज ने अब तक 48 टी-20 में 59 विकेट लिए हैं।
- आदिल रशीद: इंग्लिश स्पिनर हाल ही में हुए द हंड्रेड लीग में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 7 मैच में 12 विकेट लिए थे। 33 साल के इस स्पिनर ने अब तक 200 टी-20 में 7.42 की इकोनॉमी से 231 विकेट लिए हैं।
- मर्चेंट डी लैंग: साउथ अफ्रीका का यह पेसर द हंड्रेड में शानदार फॉर्म में था। उन्होंने लीग में 7 मैच में 12 विकेट लिए थे। 119 टी-20 में 137 विकेट लिए थे।
पैट कमिंस IPL की रणनीति के अहम हिस्सा हैं। उनकी कमी टीम को खलेगी।
पैट कमिंस कोलकाता फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्होंने पत्नी के प्रेग्नेंट होने की वजह से IPL फेज-2 से नाम वापस ले लिया। वे कप्तान ओएन मोर्गन और दिनेश कार्तिक की प्लानिंग का अहम हिस्सा थे। पहले फेज में उन्होंने बॉल के साथ-साथ बैटिंग में भी अच्छा योगदान दिया था।
वहीं पंजाब ने झाय रिचर्ड्सन को 14 करोड़ और मेरिडिथ को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। इनकी कमी भी टीम को खल सकती है। पहले लेग में ये दोनों तेज गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।
For all the latest Sports News Click Here