RCB की हार के दोषी कोहली: जब टीम को उनकी जरूरत थी, तब सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने, विराट अब रन मशीन नजर नहीं आते
स्पोर्टस डेस्क11 मिनट पहले
IPL 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रन से हरा दिया। RCB के सामने 217 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। आखिरी के ओवरों में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने बल्ले से जैसे रन बनाए, उसे देखकर यही लगा कि अगर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ रन बना देते तो यह मुकाबला RCB आराम से जीत जाती।
RCB की इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार विराट कोहली रहे। टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनके बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला।
इस सीजन कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।
कप्तान जल्दी आउट हो गए ऐसे में कोहली से उम्मीद जगी
टारगेट का पीछा करने उतरी RCB को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में जब विराट मैदान पर आए तो लगा किंग कोहली का पुराना रूप देखने को मिलेगा। बड़े से बड़ा टारगेट को आसानी से चेज करने में माहिर कोहली का जलवा एक बार फिर दिखेगा, लेकिन ऐसा लगा विराट अपना विकेट देने आए थे।
उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाए। मैच में काफी ओवर बचे थे ऐसे में कोहली खुद को कुछ और समय दे सकते थे, लेकिन उन्होंने मुकेश चौधरी की गेंद पर आते ही बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े शिवम दुबे ने आसान कैच कर लिया।
2021 के IPL सीजन में कोहली ने सिर्फ 119.40 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
कोहली में पहले जैसा टच नजर नहीं, 5 मैच में कोई फिफ्टी नहीं
RCB के पूर्व कप्तान ने IPL में 5 शतक लगाए हैं। पिछले सीजन से ही कोहली का फॉर्म वैसा नहीं रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस साल विराट ने 5 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 107 रन निकले हैं। उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
पिछले सीजन भी कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही खराब था। उन्होंने 15 मैच खेले थे और सिर्फ 119.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वहीं, 2020 के सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 121.35 का था।
इस सीजन ऐसा लगा था कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद अपने पुराने रंग में लौट आएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा होता दिख नहीं रहा है। अगर RCB को पहली बार IPL का चैंपियन बनना है तो कोहली को फॉर्म में जल्दी वापसी करनी होगी।
विराट इस सीजन कप्तानी भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके बल्ले से रन निकलने की ज्यादा उम्मीद है।
For all the latest Sports News Click Here