PM मोदी को गिफ्ट में मिली मेसी की जर्सी: बेंगलुरु में अर्जेंटीना की पेट्रोलियम कंपनी YPF के अध्यक्ष ने तोहफे में दी
बेंगलूरु27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री मोदी को सोमवार को एक खास तोहफा मिला। अर्जेंटीना की पेट्रोलियम कंपनी के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने सोमवार को इंडिया एनर्जी वीक के मौके पर पीएम मोदी को मेसी टी-शर्ट भेंट की।
PM मोदी ने ट्विटर पर मेसी को दी थी बधाई
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद PM मोदी ने लियोनल मेसी और अर्जेंटीना टीम को जीत बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था – फीफा फाइनल 2022 को सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। वर्ल्ड कप चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक खुश है।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद PM मोदी का ट्वीट।
फाइनल में पेनल्टी से जीता था अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया था। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। मैच में फाइनल में मेसी ने दो गोल किए थे। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई थी।
अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता।
ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करने पहुंचे थे PM मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान, PM मोदी ने भारत में एनर्जी डिमांड की बात पर जोड़ दिया। उन्होंने एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ के बारे में बताया और कहा – आज भारत एनर्जी में निवेश के लिए सबसे बढ़िया स्थान है।
For all the latest Sports News Click Here