Photo में देखें कोहली का नया लुक: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट ने हेयर कट कराया; सेलिब्रिटी हेयर आर्टिस्ट ने पोस्ट की
मोहाली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलियंस के खिलाफ बदले हुए अंदाज में नजर आएंगे। चाहे वह बात बल्लेबाजी की हो या फिर लुक की। कोहली ने एशिया कप से फार्म वापसी की है। अब पूर्व भारतीय कप्तान ने नया लुक भी अपनाया है। तीन टी-20 की सीरीज से पहले विराट कोहली ने स्टाइलिश हेयर कट कराया है।
सेलिब्रिटी हेयर आर्टिस्ट राशिद सलमानी ने शनिवार को कोहली के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘न्यू लुक फॉर किंग कोहली’। उनके इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स आने लग गए।
बता दें कि विराट कोहली अपने स्टाइलिश हेयर कट को लेकर अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं।
मोहाली में पहला मुकाबला खेलेंगे
टीम इंडिया मंगलवार को मोहाली में पहला टी-20 मुकाबला खेलेंगी। 3 टी-20 की इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलनी है। ये सीरीज टीम के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है। टीम शनिवार रात चंडीगढ़ पहुंची है। विराट कोहली भी टीम के साथ पहुंचे हैं।
एशिया कप में 276 रन बनाए थे
पिछले हफ्ते UAE में समाप्त हुए एशिया कप में विराट कोहली ने 147.59 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली ने आठ सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
12 से अधिक लुक में नजर आ चुके हैं कोहली
विराट कोहली अब तक एक दर्जन से अधिक लुक में नजर आ चुके हैं। वे अपने स्टाइलिश लुक को लेकर अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं।
फोटो में देखिए विराट कोहली के स्टाइलिश लुक…
यह कोहली का लेटेस्ट हेयर कट है।
For all the latest Sports News Click Here