PCB ने 15 से अधिक खिलाड़ियों को भेजा नोटिस: बिना NOC के विदेशी लीग में खेले; लिस्ट में एशियन गेम्स की टीम में शामिल अरशद इकबाल भी
इस्लामाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अरशद इकबाल हाल ही इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तानी ए टीम में भी शामिल थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना NOC (नो ऑबजेशन सर्टिफिकेट) लिए अमेरिकी लीग और माइनर लीग में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है। इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान से खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं।
एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल अरशद इकबाल भी शामिल
PCB ने जिन खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है उनमें एशियन गेम्स के लिए टीम में शामिल अरशद इकबाल का भी नाम शामिल है। अरशद इकबाल हाल ही इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तानी ए टीम में भी शामिल थे। इमर्जिंग कप के फाइनल में पाकिस्तान ए टीम ने भारत ए को 128 रन से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था।
अरशद इकबाल के अलावा अमेरिकी लीग में अमेरिका में खेल रहे सोहैब मकसूद, हुसैन तलत, अली शफीक, इमाद बट, उस्मान शनवारी, उम्मेद आसिफ, जीशान अशरफ, सैफ बदर, मुख्तार अहमद और नौमान अनवर शामिल हैं। वहीं माइनर लीग में खेल रहे सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, इमरान खान जूनियर, अली नासिर और हुसैन तलत का भी नाम शामिल है।
इमरान खान जूनियर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था।
विदेशी लीग में खेलने पर खिलाड़ियों की टीम से PCB लेता है 10,000 डॉलर
PCB विदेशी लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को NOC देने के लिए उनकी टीम से 10,000 डॉलर यानी लगभग 8.5 लाख रुपए लेता है।
फवाद आलम सहित पांच खिलाड़ियों ने ली थी अनुमति
फवाद आलम सहित पांच खिलाड़ियों ने ह्यूस्टन ओपन खेलने के लिए अनुमति ली थी और उनकी टीम ने PCB को इसके लिए पे भी किया था। फवाद के अलावा अनुमति लेने वालों में हसन खान, आसिफ महमूद, मीर हमजा, शरजील खान और अनवर अली शामिल हैं।
कुछ खिलाड़ियों का दावा उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिल गई है
वहीं इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने नोटिस के जवाब में बोर्ड को सूचित किया है कि उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिली है, ऐसे में उन्हें NOC लेने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने ऐसे खिलाड़ियों को डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए कहा है, ताकि पाकिस्तान में उनके आगे खेलने को लेकर फैसला लिया जा सके।
For all the latest Sports News Click Here