PCB चेयरमैन रमीज राजा की छुट्टी: इंग्लैंड ने किया था पाकिस्तान को उसके घर में क्लीन स्वीप, नजम सेठी संभालेंगे जिम्मेदारी
कराची17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा को बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी जगह नजम सेठी को बोर्ड की जिम्मेदारी मिलने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें टीम के खराब प्रदर्शन के कारण हटाया गया है। हालांकि, कुछ क्रिकेट पंडित इसे तख्त पलट से भी जोड़ रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को उसके घर में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। तीसरे टेस्ट को मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीता था। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें।
सरकार बदलने के बाद से ही थी बर्खास्तगी की आशंका
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री वहां के क्रिकेट बोर्ड का पैट्रन होता है। आम तौर पर सरकार बदलने के साथ बोर्ड चेयरमैन भी बदल दिया जाता है। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उसी समय से आशंका जताई जा रही थी कि रमीज राजा के बतौर PCB चेयरमैन गिने-चुने दिन बचे हैं। हालांकि, तब राजा कुर्सी बचाने में कामयाब हुए थे।
2 वर्ल्ड कप के टॉप-4 में रही टीम
रमीज को भले ही खराब प्रदर्शन के कारण हटाया गया हो, लेकिन उनके कार्यकाल में टीम ने ICC इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। रमीज राजा ने 13 सितंबर 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाली थी। उसके बाद टीम ने दो टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं और दोनों ही दफा टॉप-4 पर रही है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में टीम फाइनलिस्ट रही थी। हालांकि, उसे अंग्रेजों के 5 विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। फाइनल की पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
इमरान खान के करीब है
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा को पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। उन्हें इमरान खान ने ही PCB का चेयनमैन बनाया था।
For all the latest Sports News Click Here