PBKS Vs GT फैंटेसी-11 गाइड: हार्ड हिटर पंड्या बदल सकते हैं मुकाबले का रुख, रबाडा बैटिंग और बॉलिंग से दिला सकते हैं फैंटेसी-पॉइंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Punjab Super Kings Vs Gujrat Titans (PBKS Vs GT) Playing 11 Today’s Match; Dream11 Prediction, Players List
एक घंटा पहले
IPL के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ PBKS ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, GT अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। इस बड़े मुकाबले की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर
सीजन के पहले मैच में 152 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश ने 3 बेहद खूबसूरत छक्के जड़े थे। उनका आक्रामक अंदाज आज के मैच में पॉइंट्स दिलाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। टी-20 करियर के 55 मुकाबलों में जितेश का स्ट्राइक रेट 142 का रहा है। पंजाब ने उनकी बिग- हिटिंग की काबिलियत को मद्देनजर रखते हुए जितेश को टीम में मौका दिया है।
बैटर
शिखर धवन, शुभमन गिल और भानुका राजपक्षे को फैंटेसी-11 का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता है। 195 IPL मुकाबले खेलकर 127 की औसत से 5,876 रन बना चुके गब्बर आज के मैच में गरज सकते हैं। शुरुआती मुकाबलों में दिखा है कि गेंद तरीके से उनके बल्ले पर आ रही है। ऐसे में आज वह बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे। 46 गेंदों में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर लखनऊ को जीत दिलाने वाले शुभमन गिल आज फिर एकबार बल्ले से कहर बरपा कर पंजाब के फैंस का दिल तोड़ने को आतुर होंगे।
गिल के पास वो तमाम शॉट्स मौजूद हैं, जो उन्हें आने वाले समय के टॉप प्लेयर्स में स्थान दिला सकते हैं। टीम इंडिया में वापसी के लिहाज से भी IPL शुभमन के लिए विशेष महत्व रखता है। भानुका राजपक्षे ने 195 की स्ट्राइक रेट से RCB के खिलाफ 43 रनों की पारी के साथ सीजन की शुरुआत की थी। फिर KKR के विरुद्ध खेली गई 9 बॉल्स पर 31 रनों की तूफानी पारी का हैंगओवर अब भी फैंस के दिलो-दिमाग से नहीं उतरा है। तीसरे मुकाबले में वह रन-आउट हो गए थे।
ऑलराउंडर
आज के मुकाबले में हार्दिक पंड्या , राहुल तेवतिया और लियाम लिविंगस्टोन को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना अच्छा फैसला साबित हो सकता है। हार्दिक पंड्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी और पावर प्ले में गेंदबाजी करते हुए देखने से बेहतर नजारा शायद ही उनके फैंस के लिए कोई और होगा। 140 से अधिक की स्पीड से बॉलिंग करते हुए बल्लेबाजों को धमका कर बैकफुट पर खेलने के लिए मजबूर कर रहे हार्दिक बड़ा शॉट लगने के बाद बल्लेबाजों के सिर पर बाउंसर मार रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक बहुत हार्ड खेल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ भी हार्दिक अपनी परफॉर्मेंस से मुकाबले का रुख बदल सकते हैं।
सीजन के पहले ही मैच में 24 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ के खिलाफ गुजरात को जीत दिलाने वाले तेवतिया का फॉर्म तगड़ा लग रहा है। अपनी बैकलिफ्ट पर काम करने के बाद से वह अलग तरह के बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। आज अगर उनका बल्ला चला तो उनकी पुरानी टीम पंजाब भारी संकट में आ सकती है।
लिविंगस्टोन ने दुनियाभर की लीग्स में धुआंधार बल्लेबाजी करने के बाद आखिरकार IPL में भी अपना जलवा दिखा ही दिया। चेन्नई के खिलाफ उनका 108 मीटर का छक्का अबतक इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है। 32 गेंदों पर 187 की स्ट्राइक के साथ 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से खेली गई 60 रनों की पारी ने साफ संकेत दे दिया है कि सबसे बड़ा हिटर सबसे बड़ी लीग में नाम बनाने के लिए तैयार है।
बॉलर
राशिद खान, मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर फैंटेसी-11 के प्रमुख गेंदबाज हो सकते हैं। फिलहाल दुनिया के बेस्ट टी-20 स्पिनर माने जाने वाले राशिद का फैंटेसी टीम में होना हमेशा से पॉइंट्स की गारंटी देता है। 78 IPL मुकाबलों में 6.35 की इकॉनमी से 95 विकेट चटका चुके स्पिन के जादूगर राशिद बॉलिंग के अलावा बैटिंग में भी भौकाल मचाने का दम-खम रखते हैं। सीजन के पहले ही मैच में करियर में पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट लेने का कारनामा करने वाले शमी आज अपनी गेंदों से पंजाब के समर्थकों की आंखों में नमी ला सकते हैं।
रफ्तार के सौदागर रबाडा आज के मुकाबले में बड़े गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं। निचले क्रम में किसी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज की तरह बैटिंग कर रहे रबाडा वही कॉन्फिडेंस बॉलिंग में दिखा सकते हैं। चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर्स में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले राहुल चाहर की फॉर्म बेहतरीन दिख रही है। आज भी वह खतरनाक साबित हो सकते हैं।
कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या और उप-कप्तान के रूप में कगिसो रबाडा फैंटेसी-11 की टीम में अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
(यह राय एक्सपर्ट्स की सलाह पर दी गई है। इसके सटीक होने की गारंटी नहीं है।)
For all the latest Sports News Click Here