MSD ने 20वें ओवर में 2 सिक्स लगाए: ऋतुराज का छक्का, कार पर लगी बॉल, क्रुणाल का डाइविंग कैच; LSG-CSK मैच के मोमेंट्स
चेन्नई20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में करीब 4 साल बाद चेपॉक स्टेडियम के घरेलू ग्राउंड पर खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रन से हराया। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 3 बॉल पर 2 छक्कों के सहारे 12 रन बनाए।
धोनी के बैटिंग पर आते ही स्टेडियम उनके नारों से गूंज उठा। दर्शकों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर धोनी की बैटिंग का आनंद लिया। शिवम दुबे ने 102 मीटर का छक्का मारा और क्रुणाल पंड्या ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ग्राउंड में घुसा डॉगी
मैच शुरू होने के बाद ही चेपॉक स्टेडियम में एक डॉगी घुस आया। सिक्योरिटी गार्ड्स ने बहुत देर तक उसे भगाने की कोशिश की। इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज आवेश खान भी डॉगी को भगाने लगे। लेकिन कुछ देर बाद ही गार्ड्स डॉगी को भगाने में कामयाब रहे।
चेपॉक स्टेडियम में डॉगी लखनऊ सुपरजायंट्स के बॉलर आवेश खान के सामने से निकलकर भागा।
क्रुणाल पंड्या का डाइविंग कैच
पहली पारी में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 10वें ओवर में रवि बिश्नोई ने गायकवाड को आउट कराया। अगले ही ओवर में मार्क वुड की बॉल पर डेवोन कॉन्वे ने पुल शॉट खेला।
बॉल स्क्वेयर लेग की दिशा में गई, जहां क्रुणाल पंड्या ने दौड़कर बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ लिया। कॉन्वे 29 बॉल में 47 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के समय CSK का स्कोर 118/2 था।
क्रुणाल पंड्या ने डाइव लगाकर इस तरह बेहतरीन कैच पकड़ा।
शिवम दुबे ने 102 मीटर का छक्का मारा
CSK के शिवम दुबे ने मैच में 3 छक्के लगाए। उन्होंने 16 बॉल पर 27 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर की ओर ले गए। इस पारी में उन्होंने 102 मीटर का छक्का लगाया। जो इस सीजन का सबसे लम्बा छक्का भी है। उनके अलावा लखनऊ के काइल मेयर्स और मुंबई के नेहल वाधेरा भी 100 से ज्यादा मीटर के छक्के लगा चुके हैं।
शिवम दुबे ने अपनी 27 रन की पारी में कुल 3 छक्के लगाए।
धोनी के 2 लगातार छक्के
पहली पारी में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2 गगनचुम्बी छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 20वें ओवर में मार्क वुड की दूसरी बॉल पर डीप पॉइंट और तीसरी बॉल पर स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगाया। वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
धोनी के बैटिंग पर आते ही चेपॉक स्टेडियम में ‘धोनी…धोनी…’ के नारे गूंजने लगे। उन्हें सपोर्ट करने के लिए दर्शकों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट भी चालू की। धोनी के छक्कों के बाद CSK ने 217/7 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की।
बैटिंग करने आए धोनी को सपोर्ट करने चेपॉक स्टेडियम पहुंचे दर्शकों ने फ्लैशलाइट्स जलाकर धोनी की बैटिंग एंजॉय की।
धोनी ने डीप पॉइंट की दिशा में पहला छक्का लगाया।
तुषार देशपांडे ने 11 बॉल का ओवर फेंका
CSK के इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकी। उन्होंने चौथे ओवर की 3 बॉल पर 3 रन देने के बाद चौथी बॉल के रूप में 2 नो-बॉल और 2 वाइड गेंदें फेंकी। अगली गेंद पर चौका गया और उन्होंने अगली गेंद फिर वाइड फेंक दी। आखिरी 2 गेंदों पर एक छक्का लगा।
इस तरह तुषार देशपांडे ने 11 गेंदों का ओवर फेंका और उस ओवर में 18 रन दिए। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में भी एक-एक वाइड और नो-बॉल फेंकी। लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में 28 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को 12 रन से जीत दिलाई।
तुषार देशपांडे ने 11 गेंद का ओवर फेंका। वह जब लगातार एक्स्ट्रा गेंदें फेंक रहे थे, तब टीम के कप्तान धोनी उन्हें समझाते नजर आए।
अब देखें मैच की कुछ और रोचक फोटोज…
टॉस के दौरान कमेंटेटर इयन बिशप और महेंद्र सिंह धोनी मजाकिया बातचीत करते नजर आए।
ऋतुराज गायकवाड ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में छक्का मारा तो बॉल सीधे स्टेडियम में रखी कार पर जा लगी। ये कार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को अवॉर्ड में दी जाएगी।
केएल राहुल ने वाइड के लिए असफल रिव्यू लिया। जिसके बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर कुछ इस तरह निराश नजर आए।
16.25 करोड़ की कीमत में ऑक्शन में बिके बेन स्टोक्स पहली बार इस सीजन में बॉलिंग करते नजर आए। उन्होंने एक ही ओवर फेंका और 18 रन दे दिए।
CSK और धोनी को सपोर्ट करने भारी मात्रा में फैंस यलो जर्सी में स्टेडियम पहुंचे।
महेंद्र सिंह धोनी का सुपरफैन 7 नंबर की जर्सी पहन कर चेपॉक स्टेडियम पहुंचा।
For all the latest Sports News Click Here