MI ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया: मेजर लीग फाइनल में जगह बनाई; 31 अगस्त को सीटल ओरकास से खिताबी जंग
डालास4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
MI न्यू यॉर्क टीम ने क्वालिफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया।
अमेरीका के मेजर लीग टी-20 टूर्नामेंट में शनिवार को MI न्यू यॉर्क (MINY) ने टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली MINY ने मेजर लीग के फाइनल में जगह बना ली। अब टीम 31 अगस्त को सीटल ओरकास के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।
MI रिलायंस ग्रुप की फ्रेंचाइजी है, जिसके पास IPL में मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक है। वहीं, ओरकास टीम का मालिकाना हक GMR ग्रुप के पास है, जिसके पास IPL में दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।
सुपर किंग्स ने 34 रन पर 3 विकेट गंवाए
अमेरिका के डालास में क्वालिफायर-2 खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सुपर किंग्स टीम की शुरुआत खराब रही, टीम ने 34 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। फाफ डु प्लेसिस 6, मिचेल सैंटनर 6 और कोडी चेट्टी 14 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने तीनों विकेट लिए।
ओपनर डेवोन कॉन्वे ने फिर मिलिंद कुमार के साथ 77 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। कॉन्वे 38 और मिलिंद 37 रन बनाकर आउट हुए।
बोल्ट ने 4 विकेट लिए
सुपर किंग्स ने 115 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। यहं से टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 20 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गई। डेविड मिलर ने 17 रन बनाए, बाकी लोअर ऑर्डर का कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
MI से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और टिम डेविड ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। एहसाल आदिल और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली।
मुंबई की भी शुरुआत खराब
159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी MI न्यू यॉर्क से डेब्यू कर रहे स्लेड वान स्टाडेन 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। दूसरे ओपनर शयन जहांगीर ने 18 गेंद पर तेजी से 36 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वह भी आउट हो गए। टीम ने 44 रन पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया। निकोलस पूरन ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पार्टनरशिप की, लेकिन 23 रन के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
ब्रेविस-डेविड की पार्टनरशिप ने जिताया
पूरन के बाद ब्रेविस ने टिम डेविड के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। टिम ने तेजी से 20 बॉल पर 33 रन बनाए और टीम का स्कोर 15 ही ओवर में 120 रन के पार पहुंचा दिया। वह 16वें ओवर में आउट हुए। उनके बाद ब्रेविस (41 रन) और डेविड वीसे ने 11 बॉल पर 19 रन की नॉट आउट पारी खेल कर टीम को 18 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। 4 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
31 अगस्त को फाइनल
MI न्यू यॉर्क की टीम फाइनल में सीटल ओरकास के खिलाफ भिड़ेगी। मुकाबला डालास के ग्रैंड पीयर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 31 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से होगा। सीटल ओरकास टीम की कप्तानी वेन पार्नेल और MI की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here