LSG Vs PBKS फैंटसी 11: शिखर धवन के पार ऑरेंज कैप, पूरन – वुड का टाॅप फाॅर्म दिला सकता है पाॅइंट्स
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज डबल हेडर खेला जाएगा, यानी आज दो मैच होंगे। RCB और DC के बीच पहले मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और निकोलस पूर्ण को लिया जा सकता है।
- केएल राहुल भले ही फॉर्म में नहीं हो, लेकिन IPL के आकड़े देखे तो वह हमेशा अच्छा ही खेले है। पिछले सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने थे। उन्होंने 15 मैच में 616 रन बनाए थे। उनके नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक थे। आज कमाल कर सकते है।
- निकोलस पूरन ने RCB के खिलाफ 19 बॉल में 62 रन की आक्रामक पारी खेली। पूरन फॉर्म में नजर आ रहे है।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन, आयुष बडोनी और भानुका राजपक्षा को लिया जा सकता है।
- शिखर धवन के पास ऑरेंज कैप है। अब तक खेले 4 मैच में 233 रन है। हर मैच में अच्छा परफॉर्म करते है।
- आयुष बडोनी सरप्राइज कर सकते है। अब तक खेले 4 मैच में 71 रन बनाए है। जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते है।
- भानुका राजपक्षा अच्छे बल्लेबाज है। पंजाब टीम में 3 मैच में 71 रन है। बड़ी पारी खेल सकते है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में सैम करन, मार्कस स्टोइनिस और काइल मेयर्स को चुन सकते है।
- सैम करन अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। पिछले मैच में गुजरता के खिलाफ 22 रन्न बनाए और 1 विकेट भी लिया। अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
- मार्कस स्टोइनिसका फॉर्म लौट आया है। पिछले मैच में RCB के खिलाफ 65 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
- काइल मेयर्स के नाम 4 मैच में 139 रन है। शुरूआती ओवर में बॉलिंग भी करते है।
बोलर
बॉलर्स में अर्शदीप सिंह, मार्क वुड और राहुल चहर को लिया जा सकता है।
- मार्क वुड के नाम 3 मैच में 9 विकेट है। अपना फॉर्म बरकरार रख सकते है।
- अर्शदीप सिंह ने मौजूदा सीजन में 4 मैच में 7 विकेट लिए है। पॉवरप्ले में विकेट लेते है।
- राहुल चहर अच्छे गेंदबाज है। लखनऊ की पिच का फायदा उठा सकते है।
कप्तान किसे चुने
कप्तानी के लिए शिखर धवन को चुनना ठीक रहेगा। धवन हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। निकोलस पूरन को उपकप्तान बना सकते है। लखनऊ की और से सबसे ज्यादा रन बनाए है।
For all the latest Sports News Click Here