LSG Vs MI फैंटेसी इलेवन: पीयूष चावला मुंबई के टॉप विकेट टेकर, सूर्या-पूरन दिला सकते हैं पॉइंट्स
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्ले ऑफ में आज एलिमिनेटर का लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPLरिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
- ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक को विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं।
- किशन मुंबई के टॉप प्लेयर में से एक हैं। वह अब तक 14 मैचों में 31 की औसत से 439 रन बना चुके हैं। वह तीन हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर का रहा है।
- डी कॉक को टीम में ज्यादा चांस नहीं मिला। राहुल की चोट के बाद से 4 मैच में खेलने का मौका मिला है, लेकिन 4 मैचों में ही उन्होंने लगभग 35 की औसत से 143 रन बना दिए। वे बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन और तिलक वर्मा को ले सकते हैं।
- सूर्यकुमार इस समय फॉर्म में हैं। मिस्टर 360 डिग्री ने इस सीजन 14 मैचों में 42 की औसत से 511 रन बनाए हैं। सूर्या के नाम 4 हाफ सेंचुरी के साथ 1 सेंचुरी भी हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 185 से ऊपर का रहा है।
- पूरन ने 14 मैचों में 32 की औसत से 306 रन बनाए हैं। उनके नाम इस सीजन 15 ही गेंदों पर एक अर्धशतक भी है। वहीं अब तक 2 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं।
- तिलक वर्मा 9 मैचों में 45 की औसत से 274 रन बनाए हैं। वे एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 158 से ऊपर का रहा है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, कैमरून ग्रीन को शामिल किया जा सकता है।
- स्टोइनिस मैच विनर हैं। इस सीजन 14 मैचों में 5 विकेट लेने के साथ ही 368 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा है।
- क्रुणाल अच्छे फॉर्म में हैं। इस सीजन 14 मैचों में 9 विकेट लेने के साथ 180 रन बना चुके हैं।
- ग्रीन मुंबई के एकमात्र ऑलराउंडर हैं। इस सीजन 14 मैचों में 381 रन बना चुके हैं। साथ ही 9.72 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर बॉलर में रवि बिश्नोई, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ को शामिल कर सकते हैं।
- बिश्नोई लखनऊ के टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
- चावला लीग के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीजन 14 मैचों में अब तक 20 विकेट ले चुके हैं।
- बेहरनडॉर्फ शानदार गेंदबाज हैं। 10 मैचों में 9.31 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
सूर्यकुमार यादव को कप्तान और निकोलस पूरन को उप कप्तान चुन सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here