LIVE मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी की मौत: विपक्षी प्लेयर को छू कर भाग रहा था, फिर गिरा तो उठ ही नहीं पाया
- Hindi News
- Sports
- Tamil Nadu Kabaddi Player Dies During LIVE Match In Manadikuppam
14 मिनट पहले
तमिलनाडु के पनरुती के पास मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की मैच के दौरान मौत हो गई। यह हादसा रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मैच के दौरान हुआ, लेकिन मामला मंगलवार को सामने आया।
दरअसल, मैच के दौरान जब विमलराज नाम के खिलाड़ी की रेड करने की बारी आई तो वह विपक्षी पाले में सांसें थाम कर अपना दांव खेलने गया। इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने विमल को घेर कर गिरा दिया। एक खिलाड़ी का पैर विमल की छाती पर गया, लेकिन उसने अपने 2 पॉइंट ले लिए। हालांकि विमल इसके बाद उठ नहीं पाया। उसके साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
![माना जा रहा है कि 22 साल के विमलराज की मौत हार्ट अटैक से हुई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/26/whatsapp-image-2022-07-26-at-44833-pm_1658834325.jpeg)
माना जा रहा है कि 22 साल के विमलराज की मौत हार्ट अटैक से हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि खिलाड़ी की मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है। खिलाड़ियों और परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। विमल का कबड्डी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
![विमल के मैदान पर गिरने के बाद विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी का पैर उनकी छाती पर लगा था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/26/screenshot-2022-07-26-at-164552_1658834416.png)
विमल के मैदान पर गिरने के बाद विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी का पैर उनकी छाती पर लगा था।
शव के साथ ट्रॉफी भी दफनाई गई
विमल की मृत्यु के बाद उसके घरवालों का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमल के शव के साथ उसकी जीती हुई ट्रॉफी को उसके पिता दफनाते दिख रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here