KKR vs CSK फैंटेसी-11: कॉनवे ने लगाई लगातार 3 हाफ सेंचुरी, वेंकटेश अय्यर दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई जहां पॉइंट्स टेबल को टॉप-4 में शामिल है, वहीं कोलकाता टेबल की बॉटम-4 टीमों में है।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया जा सकता है। गुरबाज ओपनिंग करते हैं। पॉइंट्स दिला सकते हैं। अगर गुरबाज नहीं खेलते तो उनकी जगह लिटन दास या महेंद्र सिंह धोनी को ले सकते हैं।
बल्लेबाज
बैटर्स में डेवोन काॅनवे, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और रिंकू सिंह को ले सकते हैं।
- काॅनवे इस समय टॉप फॉर्म में हैं। लगातार तीन मैचों में तीन हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- गायकवाड़ बड़ी पारी खेलते हैं। टूर्नामेंट के 6 मैचों में 258 रन बनाए हैं। पिछले 2 मैचों में नहीं चले, ऐसे में वह आज बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
- राणा कोलकाता में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ी पारी देखने मिल सकती हैं। 6 मैच में राणा ने 154 रन बनाए हैं।
- रिंकू हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैच विनर हैं। टूर्नामेंट के 6 मैचों में 180 रन बना चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में मोईन अली, रवींद्र जडेजा और वेंकटेश अय्यर को ले सकते हैं।
- मोईन कमाल के बल्लेबाज हैं। 5 मैचों में 74 रन बनाए हैं। ऊपर बल्लेबाजी करते के साथ ही 6 विकेट भी ले चुके हैं।
- अय्यर इस सीजन शतक जमा चुके हैं। कोलकाता के टॉप प्लेयर हैं। 6 मैच में 234 रन बना चुके हैं। ईडन गार्डन्स की पिच पर फिर बड़ी पारी की उम्मीद है। बॉलिंग भी कर लेते हैं।
- जडेजा बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक 6 मैचों में वह 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन बैटिंग आने पर कम गेंदों में ज्यादा रन बना सकते हैं।
बाॅलर
बॉलिंग में तुषार देशपांडे, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को लिया जा सकता है।
- तुषार ने सरप्राइज किया है। इस समय चेन्नई के टॉप बॉलर हैं। 6 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।
- नरेन 6 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, कोलकाता की पिच पर खतरनाक हो सकते हैं।
- चक्रवर्ती हर मैच में विकेट ले रहे हैं। अब तक खेले 6 मैच में 9 विकेट लिए हैं, कोलकाता की पिच उन्हें खूब रास आती है।
कप्तान किसे चुनें?
डेवोन काॅनवे या ऋतुराज गायकवाड में से किसी को कप्तान चुन सकते हैं। मोईन अली या रवींद्र जडेजा में से किसी को उप कप्तान बना सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।
For all the latest Sports News Click Here