IPL 2022 LIVE अपटेड्स: गावस्कर बोले- हर्षल पटेल IPLऑक्शन में मिली राशि के थे हकदार; कोई बल्लेबाज नहीं करना चाहता है उनका सामना
मुंबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLमेगा ऑक्शन में गेंदबाजों को टीमों ने ऊंची बोली लगाकर खरीदा। हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदे थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने सुनील गवास्कर ने हर्षल पटेल के 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाए जाने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि हर्षल पटेल उस पैसे के हकदार थे। उन्होंने अपने को पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव किए हैं। अब कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का सामना नहीं करना चाहता है।
पटेल पिछले आईपीएल में 15 मैचों में 14.34 की औसत से 32 विकेट लिए थे। वे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने थे।
भारत के खिलाफ पहले टी-20 में निकोलस पूरन ने बनाए 43 गेंदों पर बनाए 61 रन
IPLमें महंगा बिकने पर उठा सवाल, भारत के खिलाफ बनाए 61 रन
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नीकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 43 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि IPLऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने गलत दांव नहीं लगाया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वह इस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे। इतना ही नहीं, वह नीलामी में बिकने वाले वेस्टइंडीज के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए।
हालांकि, पूरन को मिली इस रकम पर सवाल उठने लगे, क्योंकि उससे पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और 12 मैचों में सिर्फ 85 रन ही बना सके थे। ऐसे में उन पर लगी बड़ी बोली से फ्रेंचाइजियों के फैसले पर सवाल उठने लगा, लेकिन इस विंडीज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जबरदस्त पारी खेलकर इसका जवाब दे दिया।
For all the latest Sports News Click Here