IPL 2022 में हो गया बड़ा कांड: साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने दो बार बैट्समैन के मुंह पर मारी गेंद, अंपायर ने कहा- तुम बॉलिंग नहीं कर सकते
मुंबई29 मिनट पहले
IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जो आम तौर पर बहुत कम होता है। दिल्ली के गेंदबाज एनरिच नोर्त्या को बीच ओवर में गेंदबाजी से हटा दिया गया। यह घटना लखनऊ की पारी के 16वें ओवर में हुई।
नॉर्त्या अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद डालने की कोशिश में उन्होंने 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हाई फुलटॉस डाल दी। गेंद बल्लेबाज की कमर से ऊपर थी और इसे नो बॉल करार दिया गया। इसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से रोक दिया।
मैच में यह नोर्त्या का दूसरा बीमर था
नोर्त्या ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर (पारी का 14वां ओवर) में भी एक बीमर डाला था। एक पारी में दो बीमर डालने के कारण उन्हें नियम के तहत गेंदबाजी से रोक दिया गया। हालांकि, IPL में ऐसा भी हुआ जब किसी गेंदबाज ने एक ही पारी में दो बीमर डाली फिर भी उसे गेंदबाजी ने नहीं हटाया गया।
जानिए चाहर दो बीमर डालने के बावजूद क्यों बच गए
2019 IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दो बीमर डाल थी। इसके बावजूद उन्हें गेंदबाजी से नहीं हटाया गया। तब चाहर को स्लोअर गेंद फेंकने का फायदा मिल गया था। चाहर ने उस मैच में जो दूसरी बीमर डाली थी वह स्लोअर गेंद थी। फील्ड अंपायर को यह तय करना होता है कि बीमर बल्लेबाज के लिए खतरनाक है या नहीं। चाहर की दूसरी गेंद को अंपायर ने खतरनाक नहीं माना और उन्हें गेंदबाजी से नहीं रोका गया। वहीं, नोर्त्या की गेंद को अंपायर ने खतरनाक माना और उन्हें बॉलिंग छोड़नी पड़ी।
मोहम्मद सिराज को भी गेंदबाजी से हटाया गया था
2019 IPL में ही मोहम्मद सिराज को भी एक पारी में दो बीमरर डालने के कारण गेंदबाजी छोड़नी पड़ी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए सिराज ने दो बीमर डाली थी।
For all the latest Sports News Click Here