IPL-15 धूल चटाने उतरेगा जींद का छोरा: युजवेंद्र चहल का सामना आज पुरानी टीम RCB से; इधर बदला लेने की तो उधर जीतने की चुनौती
भव्य सैनी/जींद16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युजवेंद्र के सामने आज पुरानी ट
हरियाणा के जींद के छोरे युजवेंद्र चहल के लिए आज का दिन हिसाब चुकता करने का है। आईपीएल-15 में मंगलवार शाम को उनकी राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है। युजवेंद्र चहल सीजन-15 से पहले तक आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन आरसीबी ने उनको इस बार झटक दिया और वे आरआर के पाले में आ खड़े हुए। आज यहां बात केवल दो टीमों में होने वाले मुकाबले भर की नहीं है, बल्कि एक दूसरे के लिए चुनौती बने RCB और युजवेंद्र चहल पर पार पाने की है।
युजवेंद्र चहल के लिए चुनौती यह है कि उसने हर हाल में RCB पर भारी पड़ना है। वहीं RCB को यह तो जताना ही है कि उसने चहल को न खरीद कर कोई बड़ी बड़ी गलती नहीं की, वहीं दो में से एक मैच हारने के बाद यह मैच जीतना भी उसके लिए एक बड़ी चुनौती है। युजवेंद्र के फैंस की नजर आज इस पर रहने वाली हे कि वो उसे छोड़ कर आगे बढ़ने वालों को किस हद तक रोकने में कामयाब होते हैं।
मैच के दौरान युजवेंद्र चहल साथी खिलाड़ी के साथ।
दोनों टीमों पर जीत का दबाव
राजस्थान रॉयल्य के युवजेंद्र चहल का सामना आज उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने जा रहा है। चहल पिछले सीजन तक बेंगलोर का हिस्सा थे। इस सीजन से वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहें है। पिछले दोनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की है। जिसमें चहल की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। दोनों मैचों में वे 5 विकेट ले चुके हैं। मंगलवार के मैच में सभी की निगाहें चहल पर रहने वाली है, कि आरसीबी के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। आरसीबी उनको झटका दे पाएगी या फिर चहल के हाथों ढ़ेर होगी, यह देखना काफी रोमांचकारी होने वाला है।
राजस्थान की उम्मीदों पर खरा उतरे है चहल
पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अपना दमखम दिखा रहें है। राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड में खरीदा था। राजस्थान का चहल को खरीदना अच्छा साबित हुआ। राजस्थान ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, जिसमें चहल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ, जिसमें भी राजस्थान ने जीत हासिल की। चहल ने इस मैच में चार ओवर में 2 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आज भी उनका दम दिखने की उम्मीद है, क्योंकि उन पर पुरानी टीम को सबक सिखाने का दबाव भी है।
युजवेंद्र पर आज आरसीबी पर भारी पड़ने का दबाव है।
RCB के सामने चहल एक चुनौती
युजवेंद्र चहल इस सीजन से पहले तक आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे। इस बार बेंगलोर ने चहल को रिटेन नहीं किया, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया। पूर्व में बेंगलुरु के लिए चहल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में तो चहल आरसीबी के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आज के मैच में चहल आरसीबी के सामने चुनौती बन उतरेंगे। आरसीबी ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें टीम के हिस्से में एक जीत और एक हार है। इसलिए माना जा रहा है कि आरसीबी के लिए आज का मैच खास रहने वाला है, क्योंकि पूर्व में उनकी टीम का हिस्सा रहे चहल आज उनके सामने गेंदबाजी करते नज़र आएंगे।
For all the latest Sports News Click Here