IPL स्टार मुकेश चौधरी की कहानी: नेट्स में लेफ्ट हैंड पेसर से प्रभावित हुए थे धोनी, CSK ने टीम में लिया तो रच दिया इतिहास
जयपुरएक घंटा पहलेलेखक: स्मित पालीवाल
मुकेश चौधरी CSK के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पहले ओवर में दो विकेट लिए थे। लेफ्ट हैंडर पेसर मुकेश अपना आइडल धोनी को मानते हैं। कभी नेट्स में बॉलिंग करने वाले मुकेश से धोनी काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद CSK ने उन्हें अपनी स्क्वॉड में शामिल किया। उन्हें लगातार मौके दिए और मुकेश ने खुद को साबित भी किया। मुंबई के खिलाफ मैच में मुकेश ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और ईशान किशन को आउट किया। पढ़िए CSK के लिए इतिहास रचने वाले मुकेश का क्रिकेट का सफर..
मुकेश के लिए भीलवाड़ा से IPL तक का सफर इतना आसान नहीं था। महज 10 साल की उम्र में मुकेश की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख उनके पिता गोपाल चौधरी ने उन्हें जयपुर में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कराई। जहां 4 साल तक क्रिकेट की बेसिक ट्रेनिंग लेने के बाद मुकेश महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट हो गए। इसके बाद मुकेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज बन गए हैं।
फरवरी में हुई मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकेश को मात्र 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।
दैनिक भास्कर से बातचीत में मुकेश के पिता गोपाल चौधरी ने बताया कि बचपन से ही मुकेश क्रिकेटर बनना चाहता था। स्कूलों के दिनों में ही उसकी रुचि पढ़ाई में कम और क्रिकेट में ज्यादा थी। ऐसे में उसकी रुचि को देख परिवार ने उसे क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला लिया। चौथी क्लास भीलवाड़ा में ही ट्रेनिंग की। फिर कन्नौर लेकर गए। वहां से फिर जयपुर में गए। वहां पर चौथी से आठवीं क्लास तक रहा। मुकेश का बड़ा भाई राजेश भी उसी के साथ जयपुर में हॉस्टल में रहा। जहां मुकेश क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग लेने लगा। वहीं बड़ा भाई राजेश MBBS की तैयारी में लग गया।
पुणे में भी क्रिकेट एकेडमी ज्वॉइन की
जयपुर में 4 साल की ट्रेनिंग के बाद मुकेश ने और ज्यादा अच्छी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद और बेंगलुरु जाने की जिद शुरू कर दी। उसके बाद उनके पिता पुणे में लेकर गए। वहां पर 4 क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल दिया। एक में उसका सिलेक्शन हो गया। जहां से मुकेश ने डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ IPL तक का सफर तय किया।
धोनी को मानते हैं आदर्श
गोपाल चौधरी ने बताया कि मुकेश धोनी को अपना आदर्श मानता है। अपने आदर्श से उसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। परदौड़ास गांव में रहने वाले बचपन के दोस्त राहुल ने बताया कि बचपन से मुकेश क्रिकेटर बनना चाहता था।
मुकेश चौधरी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। उनका जन्म 6 जुलाई 1996 को भीलवाड़ा में हुआ था।
महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं
मुकेश चौधरी मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा का रहने वाले हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट वे महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं। उनका जन्म 6 जुलाई 1996 को भीलवाड़ा में हुआ था। 2017 में महाराष्ट्र की तरफ से रणजी खेलकर क्रिकेट की शुरुआत की थी। मुकेश को इस साल फरवरी में हुई IPL नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। इसी साल उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL डेब्यू किया था।
गेंदबाजी से धोनी हुए प्रभावित
मुकेश चौधरी इससे पहले चेन्नई के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं। उनकी गेंदबाजी से महेंद्र सिंह धोनी काफी ज्यादा प्रभावित थे, जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें इस सीजन में खरीदा था। अभी तक IPL में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं।
मुकेश ने IPL में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट हासिल किये हैं।
For all the latest Sports News Click Here