IPL में 2 नई टीमें: नई टीमों के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, बोर्ड ने दस्तावेज खरीदने की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ाई
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IPL में अगले सीजन BCCI दो नई टीमें जोड़ने वाली है। इसको लेकर भारतीय बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बोली में शामिल होने वाली फ्रेंचाइजियों को ये दस्तावेज खरीदना होता है। इसकी कीमत 10 लाख है और ये नॉन रिफंडेबल होता है।
अक्टूबर में नई टीमों का ऐलान किया जाना था। लेकिन इसकी तारीखें लगातार बढ़ रही हैं। कोलकाता स्थित संजीव गोयनका ग्रुप, द अडानी ग्रुप, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड और टोरेंट ग्रुप ने नई टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
2008 में टीमों की बेस प्राइस थी 372 करोड़
2008 में पहले IPL ऑक्शन के दौरान 8 टीमों के लिए बेस प्राइस करीब 372 करोड़ रुपए रखा गया था। ये पहली बार नहीं होगा कि एक सीजन में 10 टीमें खेलेंगी। इससे पहले IPL 2011 में भी 10 टीमें खेल चुकी हैं। पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स हिस्सा लेने वाली 2 नई टीमें थीं। हालांकि इसके बाद कोच्चि को बैन कर दिया गया। IPL के 2012 और 2013 सीजन में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। 2013 में लीग एक बार फिर से 8 टीमों के टूर्नामेंट पर लौट आई थी।
नई टीमें 3 से साढ़े 3 हजार करोड़ रुपये में बिक सकती हैं
2 नई टीमें 3 से साढ़े 3 हजार करोड़ रुपये में बिक सकती हैं। अगले साल खिलाड़ियों को लेकर भी बहुत बड़ा ऑक्शन होने वाला है। इस सीजन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच चुकी है। आज कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला होने वाला है। जो टीम आज का मैच जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई के खिलाफ भिड़ेगी।
For all the latest Sports News Click Here