IPL में लास्ट मैच में दिखी किंग्स की स्पिरिट: हैदराबाद से जीतकर 6वें नंबर पर आया पंजाब; अब अगले सीजन से उम्मीद
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Spirit Of Punjab, Seen In The Last Match, Came 6th After Winning From Hyderabad; Now Hoping For Next Season
चंडीगढ़8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन टीम।
पंजाब किंग्स इलेवन ने आईपीएल 15 में अपने अंतिम मैच को जीत लिया है। इसके साथ ही टीम आईपीएल की अंक तालिका में 6वें नंबर पर आ गई है। वानखेड़े स्टेडियम में सीजन के अंतिम मैच में पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 157 रन बना पाई। जवाब में पंजाब ने 5 विकेट खोकर 15.1 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर संजीव पठानिया ने इस मैच का विश्लेषण किया। उन्होंने बताया कि पंजाब ने आईपीएल 2022 में अपने अंतिम मैच में बहुत बढ़िया खेल दिखाया। हैदराबाद को पंजाब के गेंदबाजों ने 157 रनों पर समेट दिया। कोच पठानिया ने कहा कि पंजाब को टीम के अंतिम मैच में किए बदलाव का बेहतर नतीजा देखने को मिला।
टीम में बदलाव रंग लाया
कोच पठानिया ने कहा कि हरप्रीत और नैथन इलीस से कुल 6 विकेट लेकर टीम में बदलाव करने का फैसला सही साबित किया। प्रेरक मनकंद ने पहली ही गेंद में चौका लगाया और नॉट आउट रहे। टीम को शुरुआत में ही ऐसे बदलाव करते रहने चाहिए थे। टीम ने अपने कुल 14 मुकाबलों में 7 जीते और जीत का प्रतिशत भी आधा रहा।
टीम का मिडिल ऑर्डर कई मैचों में गड़बड़ाया। जीत के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों का चलना ज़रूरी होता है, मगर पंजाब टीम में कई मैचों में ऐसा नहीं हुआ। इससे टीम को हार झेलनी पड़ी। इस सीजन में कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में आने का मौका नहीं मिला। इससे उनके आईपीएल करियर पर प्रभाव पड़ेगा।
इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया
पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ और नैथन इलीस ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लेकर हैदराबाद टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। केगिसो रबाडा थोड़े महंगे साबित हुए, मगर उन्होंने भी एक विकेट हासिल की। एक बार फिर ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की।
मात्र 22 गेंदों में उनके नाबाद 49 रन टीम को तेजी से जीत की ओर ले गए। उनके अलावा शिखर धवन का भी अनुभव काम आया। उनके बल्ले से भी 39 रन निकले। जॉनी बेयरस्ट्रा के 15 गेंदों पर 23 रन अहम रहे। हालांकि कप्तान मयंक अग्रवाल रनों में योगदान देने में नाकाम रहे और 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
आईपीएल में अब अंतिम चार में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रायल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू हैं। यह टीमें अब आईपीएल के ख़िताब के लिए भिड़ेंगी।
For all the latest Sports News Click Here