IPL में दूसरा मुकाबला DC Vs KKR: दिल्ली को सीजन में पहली जीत की तलाश, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
दिल्ली अपने पांचों मुकाबले हारी
दिल्ली कैपिटल्स अब तक IPL 2023 में अपना एक भी मैच नहीं जीता है। टीम ने 5 मैच खेले है। इसमें उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली। अब तक सीजन में दिल्ली को लखनऊ, गुजरात, राजस्थान, मुंबई और बेंगलुरु ने हराया है।
दिल्ली पॉइंट्स टेबल पर 0 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है। अगर दिल्ली जीत भी जाता है तो 2 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर ही रहेगा। दिल्ली के ऊपर हैदराबाद 4 पॉइटंस के साथ है।
कोलकाता पिछले दो मुकाबले हारा
कोलकाता हालिया सीजन में 5 में से 2 मुकाबले जीता है। उसे पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद टीम ने गुजरात और बेंगलुरु के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीते थे। टीम को अपने आखिरी दो मुकाबले में मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता सांतवे नंबर पर है। अगर टीम मैच बड़े मार्जिन से जीती, तो वह तीसरे पायदान पर पहुंच सकती है।
हेड टु हेड
IPL के इतिहास को देखें तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमें आपस में मैच 31 मैच खेले है। इसमें से दिल्ली ने 14 और कोलकाता ने 16 मैच जीते है।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। बाउंड्री छोटी हैं, यानी यहां काफी रन मिलेंगे। स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा। टाॅस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी।
वेदर कंडीशन
तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। आसमान साफ रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं है।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और कुलदीप यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राइली रूसो, मुकेश कुमार, अमन हकीम खान और यश धुल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और लाॅकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीजा, वैभव अरोड़ा।
For all the latest Sports News Click Here