IPL में दिल मिल जाते हैं: हुड्डा को क्रुणाल ने दी थी गाली, गुस्से में दीपक ने छोड़ दी थी टीम; अब दोनों लखनऊ के डग आउट में एक साथ बैठेंगे
नई दिल्लीएक दिन पहले
शनिवार को हुए IPLऑक्शन के पहले दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख क्रिकेट फैंस विश्वास नहीं कर पाए। क्रिकेट जगत की दो बड़ी विरोधी जोड़ियां अब एक ही टीम में साथ होंगी। क्रुणाल पंड्या-दीपक हुड्डा लखनऊ के लिए और रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बीच दुश्मनी की कहानी क्या है?
IPL 2022 मेगा ऑक्शन LIVE:लिविंगस्टन बने पहले 10 करोड़ी; मॉर्गन, फिंच और ईशांत अनसोल्ड
दीपक हुड्डा को क्रुणाल पंड्या ने दी थी गाली
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या घरेलू क्रिकेट में वड़ोदरा के लिए खेला करते थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेला जाना था। उस समय टीम के उप कप्तान दीपक हुड्डा थे और कप्तान क्रुणाल पंड्या थे। ये दोनों आपस में भिड़ गए। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दीपक प्रैक्टिस छोड़कर घर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से शिकायत भी की थी। उन्होंने कहा था कि क्रुणाल उनको हर बात में गाली देते थे।
दोनों के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी कि टीम को कैच या बल्लेबाजी में से किस चीज की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
होटल जाने पर मेरा नाम टीम में नहीं था
झगड़े के बाद दीपक ने कहा था, ‘जब मैं नेट्स के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करने गया तो क्रुणाल ने मुझे कैच की प्रैक्टिस करने के लिए कहा। मैंने कहा कि मुझे कोच से बैटिंग प्रैक्टिस की मंजूरी मिल गई है। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। दीपक के मुताबिक क्रुणाल ने कहा था कि मैं देखूंगा कि आप वड़ोदरा के लिए कैसे खेलते हैं? जब मैं होटल गया तो मेरा नाम टीम में नहीं था, इसलिए मैं घर चला गया।’
इसके बाद दीपक ने वड़ोदरा की टीम भी छोड़ दी थी। वहीं, क्रुणाल पंड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। अब दोनों खिलाड़ी IPL में एक ही टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। दोनों टीमें लखनऊ टीम का हिस्सा होंगे। दीपक को लखनऊ ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीदा है। वहीं, क्रुणाल पंड्या को इसी टीम ने 8 करोड़ 25 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
अश्विन- बटलर भी एक ही टीम का हिस्सा
2019 के IPL सीजन में मांकड़िंग विवाद को लेकर चर्चा में आए रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर भी एक ही टीम के लिए खेलेंगे। IPL फैंस ने कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि इतने बड़े विवाद के बाद दोनों एक ही टीम में नजर आ सकते हैं, लेकिन शनिवार को यह सच हुआ जब अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। जोस बटलर को पहले ही राजस्थान की टीम ने रिटेन कर लिया है।
अब दोनों स्टार खिलाड़ी IPL 2022 में शामिल होंगे और वो भी एक ही टीम में। अश्विन को राजस्थान की टीम में लिए जाने को लेकर पहले ही फ्रेंचाइजी ने जोस बटलर से बात कर ली थी।
इसको लेकर बटलर ने कहा था कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। अश्विन की सैलरी पहले दिल्ली में 7 करोड़ 60 लाख थी। 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।
जोस बटलर को अश्विन ने बनाया था मांकड़िंग का शिकार
26 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक अश्विन ने बटलर को नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया।
बटलर के आउट होने के बाद अश्विन के साथ उनकी जमकर बहस हुई थी।
इसके बाद अश्विन और बटलर के बीच जमकर बहस हुई। अश्विन का कहना था कि उन्होंने पहले बटलर को आगे बढ़ने से मना कर रहे थे, लेकिन वो बार-बार बाहर निकल रहे थे। इसलिए मैंने उनको मांकड़िंग आउट किया था।
बता दें कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाज के बाहर निकलने पर गेंदबाज के उसे रन आउट किए जाने को मांकड़िंग कहा जाता है। अब देखना होगा कि जब ये दुश्मन एक साथ एक टीम का हिस्सा होंगे तो ड्रेंसिग रूम माहौल कैसा होगा।
For all the latest Sports News Click Here