IPL में आज RCB v/s KKR: सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा बेंगलुरु; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
बेंगलुरुएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। जब आज कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु इस मैच उतरेगा तो उनकी नजर इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। बेंगलुरु ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं इस तरह यह उसकी लगातार तीसरी जीत होगी। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सीजन के 9वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब कोलकाता को 81 रन से जीत मिली थी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
बेंगलुरु ने 7 में से 4 मैच जीते
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिसमें उसे चार में जीत और तीन में हार मिली है। टीम के आठ अंक हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और डेविड विली हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
कोलकाता ने 7 मैच खेले
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 2 जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और डेविड वीजे हो सकते हैं। इसके अलावा नीतीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में KKR आगे
दोनों टीमें IPL के पहले सीजन से आमने-सामने होती रही हैं। ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में कोलकाता आगे है। दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए। 17 में KKR और 14 में RCB को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाज खासकर लेग स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है।
वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में रविवार को मौसम कुछ ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगें, थोड़ी बारिश की संभावना है। आंधी भी आ सकती है। इस दिन का टेम्परेचर 32 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, हर्षल पटेल और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैशाक, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और कुलवंत खेजरोलिया।
For all the latest Sports News Click Here