IPL में आज MI Vs SRH: दोनों ही टीमों ने अभी तक 4-4 मुकाबले खेलें, 2-2 जीते; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Mumbai Indians Vs Sunrisers Hyderabad IPL LIVE Score Update; Rohit Sharma, Suryakumar Yadav | Harry Brook
हैदराबाद30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
MI को दो मैचों में जीत दो में हार मिली
लीग की सबसे सफल टीम MI के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे अपने पहले मैच में बेंगलुरु और दूसरे में चेन्नई से हार मिली थी। उसके बाद उसने वापसी करते हुए दिल्ली और कोलकाता को हराया। यह मुंबई का पांचवां मैच है।
हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ और राइली मेरिडिथ हो सकते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
SRH ने अपने पिछले दोनों मैच जीते
हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उनकी निगाह अब जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार से की थी।
मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टू हेड में दोनों टीमें बराबर
मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाला ये मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। हमेशा से ही इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा है। अब तक IPL के इतिहास में दोनों के बीच भिड़ंत देखी जाए तो किस टीम का पलड़ा भारी है ये कहना बेहद मुश्किल हैं। दोनों टीमों की भिड़ंत अब तक 19 मैचों में हुई है। इनमें से 10 मैचों में मुंबई और 9 में हैदराबाद को जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है। इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज को पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन हैदराबाद का मौसम काफी गर्म रहेगा। हैदराबाद में मंगलवार का टेम्परेचर 40 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, और राइली मेरिडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर।
For all the latest Sports News Click Here