IPL में आज LSG v/s CSK: लीग इतिहास में तीसरी बार भिड़ेगी दोंनो टीमें, मिला-जुला रहा है प्रदर्शन; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मैच खेला जाएगा। लखनऊ और चेन्नई IPL इतिहास में तीसरी बार आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले सीजन के छठे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब चेन्नई को 12 रन से जीत मिली थी।
कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण लखनऊ कमजोर पड़ सकती है। राहुल सोमवार को आरसीबी के खिलाफ इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी है। उनादकट रविवार को नेट्स पर गेंदबाजी करते समय फिसलकर चोटिल हो गए थे।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
लखनऊ 9 मैचों में से 5 जीता
लखनऊ को इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में 5 जीत और 4 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। लखनऊ को अपने पिछले मैच में बेंगलुरु से हार मिली थी।
चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, केएल राहुल और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
चेन्नई ने भी 9 में से 5 मैच जीते
चेन्नई ने इस सीजन में अब तक नौ मैच खेले हैं। जिनमें उसे पांच में जीत और चार मैचों में हार मिली। CSK के अभी 10 अंक हैं। चेन्नई को उसके पिछले मैच में पंजाब से हार मिली थी।
लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा हो सकते हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
हेड टु हेड में लखनऊ और चेन्नई बराबर
लखनऊ का यह दूसरा सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो लखनऊ और चेन्नई बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें एक बार लखनऊ और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए बिल्कुल अनुकूल है। यह पिच पहली पारी के शुरुआत में बल्लेबाजों को काफी मदद भी करती है। शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बड़ा शॉट खेलना ज्यादा आसान होता है।
वेदर कंडीशन
लखनऊ में बुधवार को मौसम ठीक ही रहेगा। बादल छाएं रहेंगें, बारिश की भी संभावना है। इस दिन का टेम्परेचर 30 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद।
For all the latest Sports News Click Here