IPL में आज KKR v/s SRH: जीत की हैट्रिक पूरी करने उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाताएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग में अब तक 3-3 मैच खेले हैं। कोलकाता को दो में जीत, एक में हार और हैदराबाद को एक में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
कोलकाता के हौसले बुलंद
इस सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने के बाद केकेआर ने शानदार वापसी की। दूसरे मैच में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं इसके बाद रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अंतिम पांच गेंदों पर 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस तरह से KKR की निगाहें जीत की हैट्रिक पूरी करने पर लगी हैं।
शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के टॉप प्लेयर्स हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, गुरबाज और नरेन हो सकते हैं।
उत्साह से ओतप्रोत हैदराबाद की टीम
हैदराबाद पहले दो मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही। टीम को पहले मुकाबले में राजस्थान ने और दूसरे मैच में लखनऊ ने हराया था। हैदराबाद ने फिर पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी की नाबाद 74 रन की पारी के दम पर पंजाब को आठ विकेट से हराया था। इस जीत के बाद उत्साह से ओतप्रोत हैदराबाद की टीम KKR को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी।
हैदराबाद के पास ऐडन मार्कराम, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी जैसे टॉप क्लास खिलाड़ी हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी मार्करम, ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं।
हेड टु हेड में हैदराबाद पर भारी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार खिताब जीता है। दोनों टीमें 23 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें कोलकाता को 15 और हैदराबाद को 8 बार जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच तेज मानी जाती है। इस पिच पर स्पिनर्स का मदद मिलती है। सुनील नरेन जैसे गेंदबाज यहां बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। कोलकाता में शुक्रवार का टेम्परेचर 41 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा, वेंकटेश अय्यर।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल रशीद, अभिषेक शर्मा, मयंक डागर।
For all the latest Sports News Click Here