IPL में आज पहला मैच LSG vs GT: लखनऊ के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा गुजरात; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा, जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा।
fअगर लखनऊ के खिलाफ गुजरात को जीत मिलती है तो उसकी लखनऊ पर लगातार तीसरी जीत होगी। वहीं आज जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी तो उसकी कोशिश पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने की होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
गुजरात का छठा मुकाबला
गुजरात टाइटंस का इस सीजन में यह छठा मुकाबला होगा। टीम को उसके दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत मिलीं। गुजरात ने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया था। उसे अपने तीसरे मैच में कोलकाता से हार मिली थी। चौथे में पंजाब को हराया और पांचवें में राजस्थान से हार मिली थी।
LSG के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और नूर अहमद हो सकते हैं। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे टॉप क्लास भारतीय खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
जीत के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स अपने घरेलू मैदान में जीत की लय को बनाए रख कर पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर काबिज होना चाहेगा। लखनऊ ने अब तक छह मैच खेले हैं जिनमें चार में जीत और दो में हार मिली है। टीम के अभी आठ अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
GT के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई जैसे टॉप क्लास भारतीय खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में लखनऊ पर गुजरात भारी
गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीमों का यह दूसरा सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो मौजूदा चैंपियन गुजरात टीम लखनऊ पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, दोनों बार गुजरात को जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है। बल्लेबाजों को यहां काफी धैर्य और सावधानी से खेलना होगा। इस पिच पर गेंदबाजी करते समय स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे।
वेदर कंडीशन
लखनऊ में शनिवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। इस दिन का टेम्परेचर 38 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, जेशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद और दासुन शनाका।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक/मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।
For all the latest Sports News Click Here