IPL में आज दो वर्ल्ड चैंपियन कप्तानों की भिड़ंत: फाइनल में CSK Vs KKR महामुकाबला, चौथी बार लीग का किंग बनने उतरेंगे धोनी, मोर्गन दोहराना चाहते हैं 2019 जैसा कारनामा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Final CSK Vs KKR In The Final Dhoni Will Be The King Of The League For The Fourth Time, Morgan Wants To Repeat The Feat Like 2019
दुबई3 मिनट पहले
IPL-2021 का आखिरी मैच यानी फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के दो दिग्गज कप्तानों के बीच जंग के समान भी है। CSK की कमान संभावने वाले महेंद्र सिंह धोनी तीन IPL खिताब के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं। वहीं, KKR के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपयिन बना चुके हैं।
जोरदार फॉर्म में है कोलकाता
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने IPL-2021 के फेज-2 में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस फेज में 9 में से 7 मुकाबले जीत चुकी है। वहीं, चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल में पहुंची है। उस मैच से पहले चेन्नई को लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
वेंकटेश अय्यर साबित हुए हैं कोलकाता के लिए वरदान
फेज-2 में कोलकाता के कायापलट के पीछे जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा है वे हैं ओपनर वेंकटेश अय्यर। फेज-1 में मौका न पाने वाले अय्यर फेज-2 में टीम की लगभग हर जीत में अहम योगदान देकर हीरो बने हैं। अय्यर ने इस सीजन में 9 मैचों में 40 की औसत से 320 रन बनाए हैं।
फाइनल में KKR का 100% रिकॉर्ड
टूर्नामेंट के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मामला KKR के पक्ष में जाता दिख सकता है। KKR की टीम इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार चैंपियन बनने में सफल रही है। यानी फाइनल में उसका सक्सेस रेट 100% है। वहीं, चेन्नई की टीम 8 बार फाइनल में पहुंची है और 3 बार चैंपियन बन पाई है।
रसेल के खेलने पर सस्पेंस
इस मैच में KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल खेल पाएंगे या नहीं यह अब भी सस्सेंस बना हुआ है। इस बारे में KKR के टीम मैनेजमेंट ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है। अगर रसेल नहीं खेलते हैं तो एक बार फिर बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन का प्लेइंग-11 में शामिल होना तय है।
For all the latest Sports News Click Here