IPL में आज दूसरा मैच DC v/s SRH: हैदराबाद के खिलाफ लगातार छठी जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन के 34वें मैच में दोनों का सामना हुआ था तब दिल्ली ने हैदराबाद को सात रन से हराया था।
वहीं अगर आज दिल्ली को जीत मिलती है तो यह उसकी हैदराबाद पर लगातार छठी जीत होगी। हैदराबाद ने दिल्ली को साल 2020 में आखिरी बार हराया था, उसके बाद लगातार पांच मुकाबलों में उससे हार मिली है। वहीं दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
दिल्ली ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अब तक सात मैच खेली है। जिनमें उसे सिर्फ दो में जीत और पांच मैचों में हार मिली। DC के अभी केवल चार अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।
हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर, फिल सॉल्ट, एनरिक नॉर्त्या और मिचेल मार्श हो सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद को भी इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास चार पॉइंट्स हैं। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।
दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं। इनके अलावा मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
दिल्ली अब तक टूर्नामेंट का एक भी ख़िताब नहीं जीत सकी है। वहीं हैदराबाद एक बार चैंपियन बना है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 22 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें 11 बार दिल्ली और इतने ही बार हैदराबाद को जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मदद साबित होता है और यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। यह मैदान काफी छोटा है, जिसके कारण बैटर आसानी से बड़े शॉट लगाने में कामयाब हो जाते हैं।
वेदर कंडीशन
दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। यहां आज दोपहर में थोड़ी बूंदा-बांदी हो सकती है। दिल्ली में शनिवार का टेम्परेचर 33 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अमन खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीन दुबे, चेतन साकरिया और यश धुल।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : नीतीश रेड्डी, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर और राहुल त्रिपाठी।
For all the latest Sports News Click Here