IPL में आज का पहला मैच RCB v/s RR: बेंगलुरु में होम टीम से बेहतर है राजस्थान का रिकॉर्ड; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
बेंगलुरु41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा।
RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी मैदान पर दोनों टीमों के बीच नौ मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें चार में राजस्थान और दो में बेंगलुरु को जीत मिली है। तीन मुकाबलों का परिणाम नहीं निकल सका। इस तरह इस मैदान पर राजस्थान का रिकॉर्ड बेंगलुरु से बेहतर है। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी।
आगे स्टोरी में हम पहले मैच की दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
बेंगलुरु का मिला-जुला प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह सातवां मुकाबला होगा। टीम का इस सीजन में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं। जिनमें तीन में जीत और इतने ही मुकाबलों में हार मिली हैं।
RR के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे टॉप क्लास भारतीय खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
राजस्थान का शानदार प्रदर्शन जारी
राजस्थान रॉयल्स का भी इस सीजन में यह सातवां मुकाबला होगा। टीम का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं, चार में जीत और दो में हार मिली। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ टॉप पर है।
RCB के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर हो सकते हैं। इनके अलावा संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन जैसे टॉप क्लास भारतीय खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में दोनों के बीच कड़ी टक्कर
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं, इनमें बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। बेंगलुरु के हिस्से 13 मैचों में जीत आई, जबकि 12 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है। वहीं तीन मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को परेशान होते देखा गया है। बल्लेबाज इस मैदान पर बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं। बेंगलुरु में एक और हाई स्कोरिंग मैच की देखने को मिल सकता है।
वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में रविवार को मौसम कुछ ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगे, थोड़ी बारिश की संभावना है। आंधी आने की भी संभावना है। दिन का टेम्परेचर 34 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और सुयश प्रभुदेसाई।
इम्पैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैशाक, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाश दीप और अनुज रावत।
For all the latest Sports News Click Here