IPL में आज का दूसरा मैच RR v/s SRH: हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगा राजस्थान, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
जयपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
अगर हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान को जीत मिलती है तो उसकी हैदराबाद पर लगातार तीसरी जीत होगी। रविवार का पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दूसरे मैच की दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
राजस्थान 10 में से 5 मैच जीता
राजस्थान को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अभी टीम 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। राजस्थान को उसके पिछले दोनों मैचों में भी हार मिली है।
हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
हैदराबाद 9 में से केवल 3 मैच जीता
हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में सिर्फ तीन जीत नसीब हुई है जबकि छह मैचों में हार मिली है। हैदराबाद 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन हो सकते हैं।
दोनों टीमों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स इन दोनों टीमों ने लीग में एक-एक खिताब जीता है। राजस्थान रॉयल्स लीग के पहले ही सीजन में चैंपियन बनी थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद साल 2016 में विजेता बनी थी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में 17 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें राजस्थान ने 9 और हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती। इस मैदान पर टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन जयपुर का मौसम गर्म रहने वाला है। जयपुर में रविवार का टेम्परेचर 38 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नवदीप सैनी, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, उमरान मलिक।
For all the latest Sports News Click Here