IPL में आज का दूसरा मुकाबला MI vs PBKS: पंजाब ने पिछले 4 में से 3 मैच हारे; जानें टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज से फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच दूसरा मुकाबला होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। मुंबई ने 5 और पंजाब ने अब तक 6 मुकाबले खेले, दोनों को 3 में जीत मिली है।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
मुंबई ने लगातार 3 मुकाबले जीते
टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही थी। टीम को शुरुआती 2 मुकाबलों में बेंगलुरु और चेन्नई के खिलाफ हार मिली। लेकिन टीम ने अगले 3 मैचों में वापसी करते हुए दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद को हरा दिया। 5 में से 3 मुकाबलों में जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ मुंबई इस वक्त छठे स्थान पर है।
पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ और राइली मेरेडिथ हो सकते हैं।
पंजाब ने पिछले 4 में से 3 मुकाबले हारे
टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही थी, टीम ने शुरुआती 2 मैच जीते। उन्होंने राजस्थान और कोलकाता को कीरीबी मुकाबलों में हराया। लेकिन फिर पिछले 4 में से टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया, लेकिन बेंगलुरु, गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ उन्हें हार मिली।
मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, नाथन एलिस और कगिसो रबाडा में से हो सकते हैं।
दोनों में कांटे की टक्कर
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में अब तक 29 मुकाबले खेले गए। 15 में मुंबई और 14 में पंजाब को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
मुंबई की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है। यहां बैटर्स को मदद रहती है और बॉलर्स की खूब पिटाई होती है। रिस्ट स्पिनर्स इस पिच पर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।
वेदर कंडीशन
मुंबई में इस वक्त गर्मियों का इस सीजन है। शनिवार को बारिश नहीं होगी और टेम्परेचर 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और राइली मेरेडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नेहल वाधेरा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी और विष्णु विनोद।
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस/कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल चाहर, सिंकदर रजा, मोहित राठी, शिखर धवन और शिवम सिंह।
For all the latest Sports News Click Here