IPL फेज-2 राजस्थान Vs मुंबई फैंटेसी-11 गाइड: सैमसन और दुबे के कंधों पर रहेगी रॉयल्स की जिम्मेदारी, RR के खिलाफ 124.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं रोहित
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- The Responsibility Of The Royals Will Be On The Shoulders Of Samson And Dubey, Rohit Scores Runs Against RR At A Strike Rate Of 124.14
शारजाह2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 फेज-2 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। RR और MI दोनों फिलहाल टॉप-4 की रेस में बनी हुई हैं। ऐसे में मुकाबला घमासान होने की पूरी उम्मीद है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस भिड़त में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
विकेटकीपर
इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर RR से संजू सैमसन और MI से क्विंटन डी कॉक पर दांव लगा सकते हैं। डी कॉक ने भले ही अभी तक कोई बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन वह मुंबई को लगातार बेहतर शुरुआत दिलाने का काम बखूबी कर रहे हैं। वहीं, सैमसन के बल्ले से भी झमाझम रनों की बारिश देखने को मिली है। IPL 14 में वह 480 रन बना चुके हैं।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, एविन लेविस और रोहित शर्मा को शामिल कर सकते हैं। जायसवाल-लेविस की जोड़ी RR के लिए अच्छा काम कर रही है। शुरुआती 6 ओवरों के खेल में दोनों खिलाड़ियों को बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते देखा जा सकता है। यशस्वी ने तो पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 19 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर सभी को खासा प्रभावित किया था। लेविस भी अभी तक चार पारियों में 127 रन बना चुके हैं।
रोहित शर्मा की बात करें तो मुंबई के लिए उनकी फॉर्म बहुत मायने रखती है। इस सीजन में भले ही रोहित अभी भी बड़ी पारी की तलाश में हो, लेकिन रॉयल्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हिटमैन ने RR के खिलाफ 22 पारियों में 124.14 के स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। ये तीनों खिलाड़ी आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं।
ऑलराउंडर
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर 3 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सकता है। इनमें शिवम दुबे, किरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या के नाम शामिल हैं। दुबे ने पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए विस्फोटक 64 रनों की पारी खेली थी। वह गेंद के साथ भी टीम को विकेट निकालकर दे सकते हैं। पोलार्ड की बात करें तो वह भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर है। IPL 2021 में उन्होंने 232 रन बनाने के साथ गेंद से भी 5 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक ने भी अपने आखिरी के कुछ मैचों में बल्ले से बढ़िया काम किया है। अभी तक उनको बॉलिंग करते नहीं देखा गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी से भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
बॉलर्स
बॉलिंग में चेतन सकारिया, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं। RR के लिए चेतन सकारिया इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने लगातार विकेट चटकाए हैं। 12 मैचों में वह 12 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं। वहीं, बुमराह और बोल्ट टीम के लिए एक बार फिर से अनमोल रत्न साबित हुए हैं। जसप्रीत बुमराह 12 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। इनमें से 11 विकेट तो फेज-2 में देखने को मिले हैं। जबकि कीवी दिग्गज की झोली में भी 12 विकेट आए हैं।
For all the latest Sports News Click Here