IPL पर अब डिजिटल राज: पहली बार TV से ज्यादा कीमत डिजिटल राइट्स को, मुकेश अंबानी की कंपनी ने दो पैकेज 23,758 करोड़ में खरीदे
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारत में चल रही डिजिटल क्रांति का असर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL पर भी देखने को मिला। लीग के अगले 5 साल के लिए मीडिया राइट्स ऑक्शन में डिजिटल ने पारंपरिक TV राइट्स को पीछे छोड़ दिया है। IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब डिजिटल राइट्स हासिल के लिए TV राइट्स की तुलना में ज्यादा बोली लगाई गई है।
जानिए डिजिटल राइट्स आगे कैसे बढ़ा
भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स (पहला पैकेज) के लिए डिज्नी स्टार ने सबसे ज्यादा 23,758 रुपए की बोली लगाई। वहीं, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस से जुड़ी कंपनी वायकॉम 18 ने भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स (दूसरा पैकेज) 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे। यहां तक तो TV राइट्स की कीमत डिजिटल राइट्स से अधिक रही। लेकिन, तीसरे पैकेज की नीलामी ने खेल बदल दिया।
खेल कैसे बदला यह समझने से पहले जान लीजिए कि तीसरे पैकेज में था क्या। इस पैकेज में अगले 5 सीजन के 98 चुनिंदा मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स शामिल थे। इनमें हर सीजन का ओपनिंग मैच, फाइनल सहित सभी प्ले-ऑफ मैच और हर डबल हेडर (दिन में दो मैच वाले दिन) का रात वाला मुकाबला शामिल था। इस पैकेज को भी वायकॉम 18 ने ही खरीदा और इसके लिए 3,273 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इस तरह डिजिटल राइट्स से जुड़े दो पैकेज के लिए वायकॉम 18 ने कुल 23,773 करोड़ रुपए की बोली लगाई। यह रकम TV राइट्स के लिए लगाई गई अधिकतम बोली (23,575 ) से ज्यादा है।
वायकॉम 18 ने पैकेज C क्यों खरीदा
यह सवाल पूछा जा सकता है कि जब वायकॉम 18 ने पैकेज B खरीद कर भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए थे तो उसे पैकेज C खरीदने की जरूरत क्यों आन पड़ी। आखिर पैकेज C में शामिल सभी मैचों के प्रसारण अधिकार तो उसे पहले ही मिल गए थे।
इसका जवाब यह है कि वायकॉम 18 नहीं चाहता था कि डिजिटल प्लेफॉर्म पर कोई कंपनी उसे IPL में चुनौती दे। अगर पैकेज C कोई अलग कंपनी के पास चला जाता उन मैचों के विज्ञापन अधिकार बेचने में वायकॉम 18 को कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ता। इससे एड रेवेन्यू में कमी आती साथ ही एक प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म को यूजर एक्विजिशन में आसानी होती। इससे बचने के लिए वायकॉम 18 ने पैकेज C के लिए बड़ी बोली लगाई।
For all the latest Sports News Click Here